लातेहार, 26 मई . कुख्यात अपराधी राहुल सिंह गिरोह के सात अपराधियों को लातेहार पुलिस ने पन्नाटांड़ स्थित जंगल से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से एक पिस्तौल, 19 जिंदा गोलियां सहित अन्य सामान बरामद हुए. गिरफ्तार आरोपितों में लातेहार थाना क्षेत्र के कुरा निवासी रोहित कुमार लोहरा,कुन्दन तुरी, चन्दनडीह निवासी विशाल लोहरा, चटनाही निवासी विनय गुप्ता, हेठलोटो निवासी विक्रांत सिंह, चंदवा थाना क्षेत्र के बुल्हु निवासी शुभम लोहरा, बालूमाथ थाना क्षेत्र के कुरियाम कला निवासी प्रमोद लोहरा का नाम शामिल है.
जानकारी देते हुए डीएसपी अरविंद कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि राहुल सिंह गिरोह के कुछ अपराधी किसी घटना को अंजाम देने के लिए पन्नाटांड़ जंगल में जमे हुए हैं.
सूचना के बाद पुलिस टीम का गठन किया गया और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की गई. पुलिस की टीम जैसे ही जंगल में पहुंची वैसे ही पुलिस को देखकर अपराधी भागने का प्रयास किया परंतु पुलिस ने सभी अपराधियों को पकड़ लिया. पुलिस ने जब अपराधियों से पूछताछ आरंभ किया तो अपराधियों ने बताया कि अपराधी राहुल सिंह और जेल में बंद बजरंगी उर्फ दीपक मेहता के कहने पर उन लोगों की ओर से सड़क निर्माण कार्य में हिंसक घटना को अंजाम देने की योजना बनाई गई थी.
अपराधियों ने यह भी बताया कि उन लोगों के द्वारा ही गत 9 मई को बोरसीदाग स्थित प्रा इंडिया पीवीटी. एलटीडी कंपनी द्वारा रोड निर्माण कार्य में लगे मजदूरों पर फायरिंग की थी. इन अपराधियों ने ही 15 मई को लातेहार में एमजी कॉन्ट्रैक्टर्स पीवीटी एलटीडी कंपनी के साइट पर भी फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था. डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार से भी अपराधियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
—————
/ राजीव कुमार