New Delhi, 4 नवंबर (Udaipur Kiran) . घरेलू सर्राफा बाजार में चांदी के भाव में आज तेजी नजर आ रही है. आज इस चमकीली धातु की कीमत में 2,200 रुपये प्रति किलोग्राम तक की उछाल दर्ज की गई है. इस तेजी के कारण देश के अलग अलग सर्राफा बाजारों में चांदी 1,54,100 रुपये प्रति किलोग्राम से लेकर 1,68,100 रुपये प्रति किलोग्राम तक के भाव पर बिक रही है. चेन्नई और हैदराबाद मे चांदी लगातार सबसे ऊंची कीमत पर बिक रही है.
दिल्ली में आज चांदी की कीमत उछल कर 1,54,100 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई है. इसी तरह मुंबई, अहमदाबाद, कोलकाता, जयपुर, सूरत और पुणे में चांदी 1,54,200 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बनी हुई है. वहीं, बेंगलुरु में चांदी 1,55,100 रुपये के स्तर पर और पटना तथा भुवनेश्वर में 1,54,400 प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार कर रही है.
देश में चांदी की सबसे अधिक कीमत अभी भी चेन्नई और हैदराबाद में है, जहां ये चमकीली धातु 1,68,100 रुपये के स्तर पर बनी हुई है. चेन्नई और हैदराबाद में चांदी पिछले 20 दिन के दौरान लगभग 40 हजार रुपये सस्ती हो चुकी है. इन दोनों शहरों में 15 अक्टूबर को चांदी 2,07,700 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर कारोबार कर रही थी, लेकिन अब इन दोनों शहरों में इसकी कीमत में 39,600 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट आ चुकी है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी का हाजिर भाव अपने उच्च स्तर से करीब 0.22 प्रतिशत गिर कर आज 47.54 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार की गिरावट का असर घरेलू सर्राफा बाजार में भी चांदी की कीमत में आई गिरावट के रूप में सामने आया है. दूसरी ओर घरेलू सर्राफा बाजार में शादी का सीजन शुरू हो जाने के कारण चांदी की मांग में तेजी आई है. इसकी वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजारों में चांदी के सस्ता होने के बावजूद घरेलू बाजार में चांदी की कीमत में इस सप्ताह तेजी का रुख नजर आने लगा है.
—————
(Udaipur Kiran) / योगिता पाठक
You may also like

Tata Power Project: टाटा को मिलेगी 110000000000 रुपये से पावर, कंपनी इस शहर में शुरू करेगी बड़ा प्रोजेक्ट, क्या है प्लान?

White Discharge Causes : व्हाइट डिस्चार्ज को न करें अनदेखा, समय रहते अपनाएं ये ज़रूरी कदम

America: ट्रंप की धमकी के बाद भी न्यूयॉर्क सिटी मेयर का चुनाव जीत गए जोहरान ममदानी, ट्रंप को झटका

Vastu For Plants : घर में रखें ये पौधे, वास्तु के अनुसार बढ़ेगी समृद्धि और शांति

स्टीव स्मिथ कप्तान, डेब्यू पर भारत की नाक में दम करने वाला खिलाड़ी ड्रॉप, एशेज के पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान




