चंपावत, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जनपद के विकासखंड बाराकोट की झिरकुनी ग्राम सभा में बुधवार को उल्टी-दस्त होने से आठ ग्रामीण बीमार पड़ गए. सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची और जांच शुरू कर दी. बीमार लोगों का उप जिला अस्पताल लोहाघाट में उपचार के लिए भर्ती किया गया.
बुधवार दोपहर अचानक ग्रामीणों की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें आपातकालीन वाहन 108 से अस्पताल पहुंचाया गया. बीमारों में झिरकुनी के जगदीश चन्द्र जोशी, माधवी देवी, सुरेश चन्द्र, कपिल जोशी, भागा देवी, सोनू जोशी, सपना जोशी और माधवी देवी शामिल हैं.
ग्राम प्रधान नवीन चन्द्र जोशी ने बताया कि Monday से ही कुछ ग्रामीण अस्वस्थ थे, जिनका उपचार स्थानीय स्तर पर चल रहा था. स्थिति बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल लाया गया. उन्होंने कहा कि बीमारी के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. सभी बीमारों की उम्र 17 से 60 वर्ष के बीच है.
इधर, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. देवेश चौहान ने बताया कि सूचना मिलते ही बाराकोट के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मंजीत सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ्य टीम झिरकुनी भेजी गई. टीम को पानी और खाने के नमूने लेने के निर्देश दिए गए हैं.
चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विराज राठी ने बताया कि आठ मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया गया था, जिनमें से छह को स्वस्थ होने पर छुट्टी दे दी गई है, जबकि दो का उपचार जारी है.
(Udaipur Kiran) / Rajiv Murari
You may also like
PM मुद्रा लोन योजना: बिना गारंटी के मिले 10 लाख तक का लोन, बिजनेस शुरू करने का गोल्डन चांस!
हाई-फैट कीटो डाइट से स्तन कैंसर का खतरा: अध्ययन
सिर्फ 5 मिनट में खिसकी हुई नाभि को अपने स्थान` पर पुनः लाने का अद्भुत उपाय वो भी बिना दवाँ के जरूर पढ़े
नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू में फ़ैसले कौन ले रहा है?
यूकेडी महाधिवेशन में पत्रकारों पर हमला! वीडियो डिलीट कर फोन छीने, पुलिस ने शुरू की जांच