हरिद्वार, 09 जुलाई (Udaipur Kiran) । श्रावण मास के कावड़ मेला में श्रद्धालुओं की सुविधा की दृष्टि से रेलवे ने पांच स्पेशल ट्रेनें चलने का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें 11 जुलाई से 27 जुलाई तक प्रतिदिन चलेंगी। हरिद्वार कांवड़ स्पेशल ट्रेन दिल्ली रेलवे स्टेशन से सुबह 3:05 पर चलेगी जो शामली होते हुए हरिद्वार सुबह 9 बजकर 25 पर पहुंचेगी। दोपहर में हरिद्वार रेलवे स्टेशन से 1:55 पर चलेगी। दिल्ली रात को 08 बजे पहुंचेगी।
हरिद्वार के स्टेशन अधीक्षक दिनेश कुमार ने बुधवार को बताया कि ट्रेन नंबर (64557) दिल्ली रेलवे स्टेशन से शाम को 4:25 पर चलेगी जो सहारनपुर, रुड़की, ज्वालापुर होते हुए रात को 11बजकर 50 मिनट पर हरिद्वार पहुंचेगी। हरिद्वार से देररात 2 बजे चलेगी जो ज्वालापुर, रुड़की, सहारनपुर होते हुए दिल्ली सुबह पौने नौ पर पहुंचेगी।
मुख्य आरक्षण पर्यवेक्षक ए.के. गुप्ता के अनुसार मुरादाबाद से हरिद्वार के लिए स्पेशल ट्रेन सुबह सवा चार पर चलेगी, यह ट्रेन कांठ, स्योहारा, धामपुर, नगीना, नजीबाबाद, मौजमपुर नारायण, बालावाली होते हुए लक्सर रेलवे स्टेशन पर सुबह 7.15 पर पहुंचेगी। वापसी लक्सर रेलवे स्टेशन से दोपहर 12 बजे होगी। यह ट्रेन बालावाली, मौजमपुर नारायण, नजीबाबाद, नगीना, धामपुर, स्योहारा, कांठ होते हुए मुरादाबाद दोपहर में 3:15 पर पहुंचेगी।
इसी तरह दिल्ली शाहदरा रेलवे स्टेशन से स्पेशल ट्रेन का संचालन सुबह 4:20 पर होगा। ट्रेन शामली, टपरी, रुड़की, ज्वालापुर, हरिद्वार, मोतीचूर, रायवाला होते हुए योगनगरी ऋषिकेश दोपहर में 11 बजे पहुंचेगी। वापसी में योगनगरी ऋषिकेश से रात को 8:35 चलेगी जो दिल्ली शाहदरा रेलवे स्टेशन पर सुबह 3:50 पर पहुंचेगी।
उन्होंने आगे बताया कि आलमनगर से योगनगरी के लिए दोपहर में 12.05 पर ट्रेन चलेगी। शाहजहांपुर, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, नजीबाबाद, मौजमपुर नारायण, बालावाली, लक्सर, ज्वालापुर, हरिद्वार, मोतीचूर, रायवाला होते योग नगरी ऋषिकेश रात को 11 बजे पहुंचेगी। वापसी में योगनगरी रेलवे स्टेशन से ट्रेन का संचालन शाम 07 बजे होगा। यह ट्रेन आलम नगर रेलवे स्टेशन पर सुबह 10:45 पर पहुंचेगी।
————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 10 जुलाई 2025 : आज गुरु पूर्णिमा व्रत, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त
49 लाख कमाने का मौका, बिना डिग्री वाले लोगों को भी जॉब दे रहा अमेरिका, इन 3 पोस्ट पर निकाली वैकेंसी
Scarlett Johansson की Jurassic World Rebirth ने चीन में मचाई धूम
धनुष की नई फिल्म D54 की शुरुआत, थलापति विजय के लिए सेट का उपयोग
प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे नामीबिया, सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा