उज्जैन, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के उज्जैन शहर के अलग-अलग थानों के 64 मामलों में फरार चल रहे कुख्यात अपराधी ने पुलिस के डर से न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. देवास गेट थाना पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश में थी. आरोपी पर हत्या के प्रयास, मारपीट, रंगदारी, अवैध कब्जा, जुआ-सट्टा और धमकी जैसे गंभीर अपराध दर्ज हैं.
देवासगेट थाना पुलिस ने Saturday को बताया कि यूनुस पठान उर्फ छैनू पुत्र बाबू डबल निवासी फाजलपुरा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी. आरोपी बार-बार स्थान बदलकर पुलिस से बचता रहा. लगातार बढ़ते दबाव के चलते आखिरकार यूनुस ने न्यायालय मेंं मजिस्ट्रेट के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. न्यायालय ने उसे एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है. देवास गेट पुलिस उससे अन्य अपराधों और उसके साथियों के संबंध में पूछताछ कर रही है.
गिरफ्तारी पर था 10 हजार का इनाम
थाना प्रभारी अनिला पाराशर ने बताया कि यूनुस पठान पर कोतवाली थाना पुलिस के एक मामले में गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित था. वह कई बार जेल जा चुका है. हर बार रिहा होने के बाद उसने फिर अपराध का रास्ता अपना लिया. पुलिस अब उसके नेटवर्क और पुराने मामलों से जुड़े अन्य फरार आरोपियों पर भी कार्रवाई की तैयारी में है.
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
You may also like

'अनंत सिंह ने गोली मारने के बाद बॉडी को हिला कर देखा... जिंदा है या मर गया', दुलारचंद हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा

मोकामा हत्याकांड पर बोले उदित राज, बिहार में जंगलराज की पराकाष्ठा

गाजा में बीच रास्ते पर रसद से भरा ट्रक लूटा? अमेरिका ने जारी किया वीडियो तो हमास ने आरोप से किया इनकार –

Bigg Boss 19 Nominations: इस हफ्ते बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए 5 सदस्य, जोड़ियो में घरवालों ने निकाली खुन्नस

IND W vs SA W: जो कोई जोड़ी नहीं कर पाई थी वो स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने किया, फाइनल में रचा इतिहास





