सिवनी, 06 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . दक्षिण सामान्य वनमंडल के परिक्षेत्र बरघाट अंतर्गत आमागढ़ सबरेज में खुर्सीपार बीट के कक्ष आर-17 में sunday –Monday की देर रात वन विभाग की टीम ने अवैध सागौन तस्करी की गतिविधि पकड़ी. टीम को देखकर आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर दो वाहन छोड़कर भाग गए. फिलहाल वन विभाग की टीम आरोपितों की तलाश में जुटी हुई है.
वन परिक्षेत्र अधिकारी पीयूष गौतम ने Monday को बताया कि मुखबिर की सूचना पर sunday –Monday की दरमियानी रात लगभग 1 बजे वन विभाग की टीम ने जंगल में दबिश दी. इस दौरान दो वाहन बजाज डिस्कवर और होंडा साइन में अवैध सागौन परिवहन किया जा रहा था. कार्रवाई के दौरान टीम ने वाहनों से दो नग सागौन के लट्ठे, दो आरे, रस्सी और हाथ कुल्हाड़ी जब्त की. आरोपितों के विरुद्ध अवैध कटाई एवं परिवहन का मामला दर्ज किया गया है. वन वृत्त की उड़नदस्ता टीम तथा वन विभाग की संयुक्त टीम फरार आरोपितों की तलाश कर रही है.
(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया
You may also like
'AI मास्टर' बनेंगे दिल्ली सरकारी स्कूल के टीचर्स, फेज-1 की ट्रेनिंग 8 अक्टूबर से, जानिए इसमें क्या-क्या होगा?
बरेली हिंसा में पीड़ित लोग हो रहे परेशान: दिलीप पांडेय
बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनना तय: मदन राठौड़
बिहार: तेजस्वी यादव से मिले भाकपा महासचिव डी राजा, कहा- महागठबंधन की जीत होगी
'थामा' की रिलीज से पहले आयुष्मान खुराना ने बताया, 'बचपन में 'विक्रम बेताल' का फैन था'