– कहा-लगन और परिश्रम से प्राप्त हो जाता है बड़े से बड़ा लक्ष्य
रीवा, 18 मई . जिले के प्रभारी मंत्री तथा पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल रविवार की रीवा जिले के प्रवास के दौरान रायपुर कर्चुलियान विकासखण्ड के ग्राम पहड़िया में सेवियर सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में आयोजित समारोह में मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया. उन्होंने स्कूल के कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की मेरिट सूची के विद्यार्थियों को सम्मान पत्र तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हर विद्यार्थी अपने कैरियर और जीवन के लिए बड़े सपने देखता है. इन सपनों को पूरा करने के लिए लगातार प्रयास की आवश्यकता होती है. अपनी प्रतिभा और परिश्रम से विद्यार्थी सफलता के शिखर छू सकते हैं. लगन और परिश्रम से बड़े से बड़ा लक्ष्य प्राप्त हो जाता है. हमें जिस क्षेत्र में आगे बढ़ना है उसके लिए अभी से तैयारी करनी चाहिए.
मंत्री पटेल ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अपनी प्रतिभा के अनुरूप कैरियर का चुनाव करके सभी विद्यार्थी अच्छी सफलता प्राप्त करें. भावी पीढ़ी पर ही देश और प्रदेश को आगे ले जाने की जिम्मेदारी है. आपका कैरियर केवल आप के लिए ही नहीं पूरे समाज के लिए महत्वपूर्ण है. प्रभारी मंत्री ने सबसे पहले प्रदेश की मेरिट सूची में चौथा स्थान प्राप्त करने वाली अंजली शर्मा को सम्मानित किया. समारोह में वरिष्ठ नेता वीरेन्द्र गुप्ता, अजय सिंह, स्कूल के संचालक शिक्षकगण तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे.
प्रभारी मंत्री ने दिवंगत अर्जुन सिंह चौहान के घर जाकर दी श्रद्धांजलि
जिले के प्रभारी मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने वरिष्ठ जनप्रतिनिधि स्वर्गीय अर्जुन सिंह चौहान के हेडगेवर नगर स्थित निवास जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की. मंत्री पटेल ने अनमोल सिंह चौहान तथा परिवारजनों को सांत्वना दी एवं दिवंगत चौहान के कार्यों को याद किया.
प्रभारी मंत्री ने दिवंगत मिश्रा को दी श्रद्धांजलि
जिले के प्रभारी मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने उर्रहट मोहल्ले में श्रीमती अनीता मिश्रा के घर जाकर उनके पति स्वर्गीय श्रीश मिश्रा को श्रद्धांजलि अर्पित की. मंत्री पटेल ने दिवंगत के परिजनों को सांत्वना देते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.
तोमर
You may also like
Aaj Ka Panchang, 24 May 2025 : आज शनि प्रदोष व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
दुनिया की सबसे महंगी जमीन: 4 गज की कीमत 600 करोड़ रुपये!
Suzlon Energy के शेयरों में तेजी, निवेशकों के लिए सुनहरा अवसर
नोएडा में तंत्र-मंत्र के नाम पर बंधक बनाकर डेढ़ करोड़ की ठगी
सेहत के लिए हानिकारक: ये 5 खाद्य पदार्थ दोबारा गर्म करके न खाएं