जयपुर, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(एसीबी) की बीकानेर टीम ने कार्रवाई करते हुए 2 एमजेएम (बी) घड़साना जिला श्रीगंगानगर के पटवारी अंकुश बाघला को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी बीकानेर को परिवादी ने शिकायत दी कि पटवारी अंकुश बाघला द्वारा उसके दादाजी की जमीन का नामांतरकरण परिवादी के पिताजी के नाम करवाने की एवज में 15 हजार रुपये की रिश्वत की मांग रहा है। रिश्वत मांग सत्यापन के दौरान आरोपित पटवारी अंकुश बाघला ने परिवादी से 10 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की गई तथा ट्रैप कार्यवाही के दौरान पटवारी द्वारा रिश्वत राशि कम करते हुए 5 हजार रुपये रिश्वत अपनी कार्यालय की टेबल की दराज में रखवाकर प्राप्त की गई। जिस पर एसीबी बीकानेर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के निर्देशन में ट्रेप की कार्यवाही करते हुए पटवारी अंकुश बाघला को पांच हजार रूपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
दुश्मन चाटेगा धूल तिजोरी होगी पैसों से फुल बसˈ आजमा लें कपूर के ये चमत्कारी टोटके
फ्रिज में कितने दिन तक स्टोर कर के रखˈ सकते हैं अंडे जानिए खरीदने के कितने दिन बाद तक है खाना
कामुक मां की घिनौनी हरकतें: 'काश तुम 18 सालˈ के होते' गर्दन पर किया Kiss कपड़े उतारे और…
कैबिनेट के बड़े फैसले: बिहार में 5 नए औद्योगिक क्षेत्रों का होगा गठन
दौसा सड़क हादसे में प्रधानमंत्री ने जताया दुख, मृतक परिवारों को 2 लाख... घायलों को 50 हजार आर्थिक मदद का ऐलान