राज्य की जीवनरेखा सरदार सरोवर डैम में 89 प्रतिशत से अधिक जलसंग्रह
गांधीनगर, 04 सितंबर (Udaipur Kiran) । गुजरात में इस वर्ष मेघराजा ने भारी बारिश की है। मानसून सीज़न में सर्वाधिेक वर्षा के परिणामस्वरूप राज्य के 113 डैम हाईअलर्ट पर हैं। 04 सितंबर 2025 को औसतन 92.64 प्रतिशत वर्षा दर्ज की गई है। जिसमें सबसे अधिक उत्तर गुजरात में 96.94 प्रतिशत वर्षा, दक्षिण गुजरात में 96.91 प्रतिशत, पूर्व-मध्य में 93.79 प्रतिशत, कच्छ में 85.14 प्रतिशत जबकि सौराष्ट्र में 84.74 प्रतिशत औसतन वर्षा दर्ज की गई है। यह जानकारी राज्य आपदा ऑपरेशन सेंटर, गांधीनगर ने दी है।
इसके अलावा सभी क्षेत्रों में भारी वर्षा के परिणामस्वरूप सरदार सरोवर को छोड़कर राज्य के कुल 206 डैम में से 113 डैम हाईअलर्ट पर रखे गए हैं। जिनमें 82 डैम 100 प्रतिशत, 68 डैम 70 से 100 प्रतिशत के बीच, 24 डैम 50 से 70 प्रतिशत के बीच जबकि 17 डैम 25 से 50 प्रतिशत के बीच भरे गए हैं। राज्य की जीवनरेखा समान सरदार सरोवर डैम में वर्तमान में उसकी कुल क्षमता के 89 प्रतिशत से अधिक जलसंग्रह उपलब्ध है।
गुजरात में उल्लेखनीय बारिश के परिणामस्वरूप अन्नदाता किसानों द्वारा दिनांक 01 सितंबर 2025 की स्थिति में औसतन कुल 96.29 प्रतिशत क्षेत्र में खरीफ–मानसून बुवाई की गई है। जिसमें सबसे अधिक 22 लाख हेक्टेयर में मूंगफली की बुवाई जबकि दूसरे क्रम में 20 लाख हेक्टेयर में कपास और तीसरे क्रम में 08 लाख हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में धान की बुवाई की गई है, ऐसा कृषि विभाग की सूची में बताया गया है।
पिछले 24 घंटों में राज्य के 24 जिलों के 158 तालुका में औसतन 12 मिमी से अधिक वर्षा हुई है। गुजरात के मछुआरों को आज 04 से 07 सितंबर तक समुद्र में न जाने की आईएमडी ने चेतावनी जारी की है।
—————
(Udaipur Kiran) / Abhishek Barad
You may also like
Rebellious Voices Rising In Jan Suraj Party : इंसाफ नहीं हुआ…जन सुराज पार्टी में पहली लिस्ट जारी होते ही उठने लगे बगावती सुर, उम्मीदवारों के चयन पर भी सवाल
लक्ष्मेश्वर राय राजद में शामिल, बोले-जेडीयू में अब दलितों और पिछड़ों की नहीं होती सुनवाई
कर्नाटक सरकार ने मासिक धर्म अवकाश को मंजूरी दी, सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों पर लागू होगा
यूक्रेन में गिरफ्तार साहिल की मां ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात, बेटे की रिहाई की मांग
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के रिश्तेदारों ने भारत दौरे के दौरान व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल की विविधता पर जोर दिया