राजगढ़,13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम बांक्यापुरा में 24 वर्षीय महिला ने कमरे में म्याल से साड़ी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने Monday को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की.
पुलिस के अनुसार बीती रात ग्राम बांक्यापुरा निवासी 24 वर्षीय कांतीबाई पत्नी केदारसिंह तंवर ने कमरे में म्याल से साड़ी का फंदा लगाकर फांसी लगाई परिवार की कमलीबाई और नानूबाई ने उसे फंदे पर लटका देखा तो फंदा काटकर नीचे उतारा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के जिला अस्पताल पहुंचाया. महिला ने किन हालातों के चलते यह आत्मघाती कदम उठाया, इसका वास्तविक पता नही लग सका. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की.
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
ट्रंप की मौजूदगी में इसराइल की संसद में क्या बोले नेतन्याहू?
अगर आप फ्लैट खरीदने की सोच रहे है तो ,पहले जानिए वो एक्स्ट्रा चार्ज जो आपके बजट को बढ़ा सकते हैं
बिहार चुनाव : भाजपा-जदयू में बराबर का सीट बंटवारा, 'बड़े भाई' का बढ़ता दबदबा
इन 6 लोगों के लिए औषघी से कम` नहीं है बड़ी दूधी घास का सेवन जानें फायदे और इस्तेमाल का तरीका..
हर महीने दर्ज होने वाले केस की संख्या से दुगने लंबित मामले हों निष्पादित : एसपी