अगली ख़बर
Newszop

जिलाधिकारी ने गल्ला मंडी का किया निरीक्षण, धान बेचने आए किसानों से की बातचीत

Send Push

उरई, 09 नवंबर (Udaipur Kiran) . जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय और Superintendent of Police डॉ. दुर्गेश कुमार ने sunday को नवीन गल्ला मंडी का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान धान बेचने आए किसानों ने उन्हें तुलाई और अन्य समस्याओं से अवगत कराया. अधिकारियों ने मंडी सचिव को समस्याओं के निराकरण के लिए कड़े निर्देश दिए.

जिलाधिकारी और एसपी ने नवीन गल्ला मंडी में धान खरीद केंद्रों का निरीक्षण किया. किसानों ने डीएम को तुलाई में हो रही देरी और अन्य समस्याओं से अवगत कराया. डीएम ने मंडी सचिव को किसानों की समस्याओं का तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने गल्ला मंडी में ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया.

डीएम ने मंडी सचिव को निर्देश दिए कि किसानों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए. उन्होंने कहा कि धान खरीद केंद्रों पर किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए. एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए. डीएम ने कहा कि किसानों की समस्याओं का समाधान करना उनकी प्राथमिकता है.

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें