राजगढ़, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र के शहीद काॅलोनी में रविवार दोपहर कुएं में गिरने से 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार शहीद काॅलोनी निवासी 19 वर्षीय आनंद पुत्र मनोज जाटव की कुएं में गिरने से मौत हो गई।मृतक के भाई सुनील की सूचना पर पहुंची पुलिस ने रहवासियों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि युवक मानसिक रुप से बीमार था, जिसका इलाज चल रहा था साथ ही घर के समीप बने कुएं में गिरने से उसकी मौत हो गई। युवक कुएं में कैसे गिरा और उसकी मौत किन हालातों में हुई, इसका वास्तविक पता नही लग सका। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
केरल में पार्टी के किसी भी कार्यक्रम में थरूर को आमंत्रित नहीं करेंगे : मुरलीधरन
सुहानी शाह ने रचा इतिहास, एफआईएसएम जीतने वाली पहली भारतीय बनी
दुबई और स्पेन यात्रा से मध्य प्रदेश को मिले 11 हजार करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव
विवाहिता के कम मार्क्स आए तो उठाया खौफनाक कदम, 4 साल पहले बसाया घर पलभर में उजड़ गया
नुनेज ने हैट्रिक लगाकर लिवरपूल को स्टोक सिटी पर 5-0 से जीत दिलाई