Next Story
Newszop

4ः30 करोड़ लागत से बनी मल्टी स्टोरी पार्किंग पड़ी खाली, अभी भी शहर में पार्किंग की समस्या पहले जैसी

Send Push

कठुआ 03 मई . बीते दिनों कठुआ शहर में प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय मंत्री ने नगर परिषद कार्यालय के समीप मल्टी स्टोरी पार्किंग का लोकार्पण किया था. लेकिन अभी तक नई मल्टी स्टोरी पार्किंग में कोई भी वाहन पार्क हुआ नहीं देख गया. अभी भी शहर में पार्किंग की समस्या पहले जैसी है.

गौरतलब हो कि पिछले कई सालों से सरकार जनता को बड़े-बड़े भवन, मशीनरी और ढांचागत सुविधाएं देने के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च तो कर रही है. लेकिन उसका सही ढंग से उपयोग नहीं हो रहा है. वहीं जनता इन सुविधाओं का लाभ तो नहीं ले रही लेकिन निर्माण कंपनियां और अधिकारी मोटी कमिशन डकार रहे हैं और जनप्रतिनिधि उनका लोकार्पण करके विकास की वाहवाही लूट रहे हैं जबकि एैसी कई करोड़ों की इमारतें कई सालों तक इस्तेमाल न होने के कारण खराबी हो रही है. ऐसा ही एक ताजा उदाहरण कठुआ शहर में देखने को मिला है. यहां कई दशकों की मांग के बाद अवैध पार्किंग से निजात दिलाने के लिए नगर परिषद कार्यालय के साथ 4ः30 करोड़ खर्च कर मल्टी स्टोरी पार्किंग का निर्माण हुआ, जिसका पूरे तामझाम के साथ दो सप्ताह पहले पीएमओ में केंद्रीय राज्य मंत्री और जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री ने लोकार्पण कर लोगों को सुविधा देने के अपने भाषणों में दावे किए. लेकिन जमीनी हकीकत में सच्चाई यह है कि अभी तक मल्टी स्टोरी पार्किंग खाली पड़ी है. जिस मकसद के लिए यह इमारत बनाई गई वह अभी भी पूरा नहीं होता दिख रहा है, आज भी शहर के विशेषकर मुखर्जी चैक में सड़कों पर अवैध पार्किंग देखी जा रही है और मल्टी स्टोरी पार्किंग आज भी खाली है. सभी छोटे बड़े वाहन पहले की तरह सड़कों पर अवैध पार्क हुए हैं.

—————

/ सचिन खजूरिया

Loving Newspoint? Download the app now