रामगढ़, 4 जुलाई (Udaipur Kiran) । रामगढ़ जिले के बरकाकाना ओपी क्षेत्र में अवैध तरीके से क्रशर का संचालन हो रहा था। जिला खनन पदाधिकारी निशांत अभिषेक के निर्देश पर खान निरीक्षक राहुल सिंह ने कार्रवाई की। शुक्रवार को डीएमओ निशांत अभिषेक ने बताया कि विभाग को सूचना मिली थी कि बरकाकाना ओपी क्षेत्र के कौड़ी गांव में अवैध तरीके से क्रशर का संचालन किया जा रहा है। जब पुलिस टीम के साथ खान निरीक्षक राहुल कुमार कौड़ी गांव पहुंचे तो देखा कि एक क्रशर पत्थर बोल्डर को तोड़कर स्टोन चिप्स और स्टोन डस्ट का निर्माण कर रहा है। वहां पर स्टोन चिप्स और डस्ट का भंडारण भी किया गया था।
चतरा निवासी भास्कर भूषण का है क्रशर
निरीक्षण के दौरान क्रशर के इंचार्ज अभिमन्यु कुमार से भी पूछताछ की गई। इस दौरान उन्होंने बताया कि मेसर्स डाइटन माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर यह क्रशर संचालित किया जा रहा है। इसके मालिक चतरा जिले के मिस्रौल गांव निवासी भास्कर भूषण है। जब जिम्स पोर्टल पर जांच किया गया तो पता चला कि उक्त कंपनी को ना तो लाइसेंस प्राप्त है और ना ही कोई अन्य परमिशन उन्हें मिला है। इस आधार पर खरीदगी, भंडारण और प्रसंस्करण तथा बिक्री किया जा सके। क्रशर इंचार्ज अभिमन्यु कुमार की मौजूदगी में वहां 2218 सीएफटी स्टोन चिप्स जब्त किया गया है। इस मामले में क्रशर के मालिक, इंचार्ज और अन्य कर्मचारियों के विरुद्ध बरकाकाना ओपी क्षेत्र में प्राथमिकी दर्ज की गई है। अवैध तरीके से क्रशर का संचालन कर सरकारी संपत्ति की चोरी की जा रही थी। साथ ही खनन राजस्व की क्षति भी हो रही थी।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
You may also like
बिहार के नामी उद्योगपति की हत्या, 6 साल पहले बेटे की भी हुई थी हत्या
सील्स के आखिरी झटकों और किंग की 75 रनों की पारी की बदौलत वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को दबाव में डाला
ब्रेक अचानक फेल होने टकराने से बस में लगी आग, एक की मौत दो दर्जन घायल
एक ऐसा मंदिर...जहां पहले चूहे खाते हैं प्रसाद और फिर लोग, अमृत की तरह करता है असर
वीडियो में जानिए वो रोचक कथा जब हनुमान जी के क्रोध से कांप उठे शनिदेव, तभी से बजरंगबली के भक्तों से दूर रहते है शनि