मुंबई, 05 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की टीम ने Maharashtra के मुंबई एयरपोर्ट पर 7.95 किलोग्राम कोकीन के साथ दो महिला आरोपितों को गिरफ्तार किया है. बरामद की गई कोकीन की कीमत 79 करोड़ रुपये आंकी गई है . इस मामले की गहन छानबीन डीआरआई की टीम कर रही है.
डीआरआई मुंबई की संभागीय इकाई के सूत्रों ने sunday को बताया कि उनकी टीम Saturday रात को मुंबई एयरपोर्ट पर निगरानी कर रही थी. बैंकॉक से मुंबई एयरपोर्ट पर आई दो महिलाओं को शक के आधार पर रोका गया और उनके सामान की तलाशी लगी. इन दोनों ने खिलौनें के पैकेट में कोकीन छिपाया था, जिसे डीआरआई की टीम ने बरामद कर लिया और दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में डीआरआई की टीम इन दोनों महिलाओं से जुड़े अन्य तस्करों का पता लगाने का प्रयास कर रही है.
—————
(Udaipur Kiran) यादव
You may also like
इंडियन मोबाइल कांग्रेस 2025 से देश वैश्विक स्तर पर टेलीकॉम हब के रूप में होगा स्थापित: पी रामकृष्ण
मध्य प्रदेश : जीतू पटवारी ने की स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला को बर्खास्त करने की मांग
अपारशक्ति खुराना का नया गाना 'सुनदा रवां' रिलीज, बरखा सिंह के साथ दिखा रोमांस
तरनतारन उपचुनाव : आम आदमी पार्टी ने हरमीत सिंह संधू को उम्मीदवार घोषित किया
करिश्मा-संजय अपने बेटे के जन्म के बाद शादी बचाने की कर रहे थे कोशिश, बहन ने बताया प्रिया ने मारी रिश्ते में सेंध