हरिद्वार, 28 अप्रैल . चारधाम यात्रा 30 अप्रैल से शुरू हो रही है. इसके लिए हरिद्वार में ऑफलाइन पंजीकरण केंद्र की स्थापना की गई है, जिसमें सोमवार से ऑफलाइन पंजीकरण शुरू हो गए हैं. पहले दिन सुबह 7 बजे से ही पंजीकरण केंद्रों पर पंजीकरण कराने के लिए यात्रियों का पहुंचना शुरू हो गया. पंजीकरण कराने के लिए यहां 20 काउंटर तैयार किए गए हैं, जिसमें विदेशी नागरिक और दिव्यांग यात्रियों के लिए अलग से काउंटर स्थापित किए गए हैं. पहले दिन ऑफलाइन पंजीकरण के लिए 1000 का स्लॉट आवंटित हुआ है.
वहीं चारधाम यात्रा के रजिस्ट्रेशन के लिए आगे जिस तरह से सरकार के निर्देश होंगे, उसके अनुसार स्लॉट का आवंटन किया जाएगा. साथ ही यहां पर होल्डिंग एरिया भी डेवलप किए गए हैं, ताकि यात्रियों को उनमें रोका जा सके. पंजीकरण करने के लिए आए यात्री व्यवस्थाओं से संतुष्ट दिखायी दिए.
वहीं जिला पर्यटन अधिकारी सुशील नौटियाल का कहना है कि ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन आज से ऋषिकुल मैदान में प्रारंभ कर दिए गए हैं. 20 काउंटर लगाए गए हैं, जिससे चारधाम यात्रियों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े. उन्हाेंने कहा कि इसके अतिरिक्त 15 मोबाइल टीम एक्टिव हैं, 25 से 30 आदमी अगर किसी धर्मशाला से फोन करते हैं तो उनका वहीं पंजीकरण किया जाएगा. स्लॉट निर्धारण आज के लिए 1000 आदमी का किया गया है. समय-समय पर जैसे निर्देश आएंगे उसके अनुपालन में आगे व्यवस्था की जाएगी.
—————
/ डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
'अब मैं एक लड़की हूं, वह लखनऊ ले जाकर मुझसे शादी करेगा' जबरन लड़की बनाए गए मुजाहिद की ⤙
चीन श्रम के नाम पर नए युग की गरिमा और गौरव लिखता है
अगले 4 साल तक तूफ़ान से भी तेज दौड़ेगा इन राशियों का भाग्य, मिलेगी सभी कर्ज़ों से मुक्ति
आईपीएल में करिम जनत का ऐतिहासिक डेब्यू, राशिद खान के साथ शामिल हुए खास लिस्ट में
आईपीएल में करिम जनत का ऐतिहासिक डेब्यू, राशिद खान के साथ शामिल हुए खास लिस्ट में