हरिद्वार, 24 अप्रैल . बाबा गुरबचन सिंह की स्मृति में बाहदराबाद ब्रांच में निरंकारी सत्संग भवन में रक्तदान शिविर आयोजित हुआ.
संत निरंकारी हेल्थ सिटी की मेडिकल डाइरेक्टर गीतिका दुग्गल ने बताया कि आज सम्पूर्ण भारतवर्ष में रक्तदान श्रृंखला आयोजित किया जा रहा है. यह दिवस प्रताप सिंह सहित उन सभी समर्पित बलिदानी संतों की पुण्य स्मृति का प्रतीक है, जिन्होंने मानव एकता, निःस्वार्थ सेवा और आध्यात्मिक चेतना के मार्ग पर चलते हुए अपना संपूर्ण जीवन अर्पित कर दिया. मानव एकता दिवस उन्हीं संतों के दृढ़ विश्वास व संकल्प की प्रेरणा को जीवंत करता है.
इस रक्तदान शिविर में हरमिलाप अस्पताल हरिद्वार और रुड़की ब्लड बैंक सहित विशेषज्ञ टीमों ने भाग लिया.
/ डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे: 25 अप्रैल को दोपहर 12:30 बजे होगा ऐलान, सिर्फ ऐसे होगा चेक
हमीरपुर में चयनित 54 आपदा मित्र प्रशिक्षण के लिए भेजे गए
मेटामटेरियल एंटेना और अनुप्रयोग नवाचार को गति एवं अन्य क्षेत्रों में देगा बढ़ावा : एलसी मंगल
बेगुनाहों को मारने वालों को किसी भी स्थिति में बख्शा ना जाए : डॉ प्रीति गुप्ता
नवागत सीडीओ ने किया जनकल्याणकरी योजनाओं के प्रगति की समीक्षा