राजगढ़,15 जुलाई (Udaipur Kiran) । शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र के आदर्श काॅलोनी में रहने वाले 24 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारणों के चलते कमरे में पंखे के कुंदे से फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार बीती रात ग्राम दोबड़ा हालमुकाम आदर्श काॅलोनी ब्यावरा निवासी नवीन (24)पुत्र रामदयाल शिवहरे ने कमरे में पंखे के कुंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि घटना के दौरान युवक के परिजन मकान की ऊपरी मंजिल पर थे और युवक ने नीचे कमरे में फांसी लगाई। युवक ने किन हालातों के चलते यह आत्मघाती कदम उठाया, इसका वास्तविक कारण पता नही लग सका है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
यमन में भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की मौत की सज़ा का दिन टाला गया
लेटर्स फ्रॉम होम : घर से दूर 'घर की तलाश', कलाकृतियों में उभरा जरीना का दर्द…
आगरा-मुंबई एनएच का हिस्सा छह माह में ही क्षतिग्रस्त : जीतू पटवारी
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : 14 अगस्त से 29 सितम्बर तक बीएलओ घर-घर जाकर गणना करेंगे
ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार छात्रा की मौत