-अधिकारियों को यात्रियों की सुविधा हेतु हरसंभव सहयोग का भरोसा
हरिद्वार, 10 मई . चारधाम यात्रा की तैयारियों के तहत मंगलौर विधायक काजी निजामुद्दीन और झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाती ने शनिवार को नारसन बॉर्डर पर बनाए गए ग्रीन कार्ड सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र पर मौजूद सुविधाओं, साफ-सफाई और कर्मचारियों की कार्यशैली की समीक्षा की.
निरीक्षण के दौरान विधायक काजी निजामुद्दीन ने सेंटर की साफ-सफाई और कर्मचारियों की मुस्तैदी की सराहना की. उन्होंने कहा कि यात्रियों के वाहनों की जांच के बाद ही ग्रीन कार्ड जारी किए जा रहे हैं, जिससे यात्रा व्यवस्था में पारदर्शिता और सुरक्षा बनी हुई है.
वहीं, झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाती ने सेंटर की व्यवस्थाओं को संतोषजनक बताया. उन्होंने अधिकारियों से सेंटर की कार्यप्रणाली और सामने आ रही चुनौतियों की जानकारी ली. अधिकारियों ने उन्हें अवगत कराया कि यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए निरंतर कार्य किया जा रहा है.
विधायकों ने भरोसा दिलाया कि वे प्रशासन को हर संभव सहायता उपलब्ध कराएंगे, जिससे चारधाम यात्रा के दौरान किसी भी यात्री को कोई असुविधा न हो.
निरीक्षण के दौरान एआरटीओ प्रशासन एल्विन रॉक्सी, टीटीओ हरीश रावल, सईद अहमद, पम्पल, नितिन और प्रमोद सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.
—————
/ डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
India-Pakistan War: परमाणु बम विस्फोट कितना भयानक होता है? इसे एक बार पढें
India Pakistan war : भारत-पाकिस्तान तनाव के मद्देनजर भारत ने लिया बड़ा फैसला, अब अगर कोई आतंकी हमला हुआ तो…
काला पड़ गया शरीर, मुड़ गईं उंगलियां… रहस्यमयी बीमारी की चपेट में आए एक ही परिवार के 8 लोग “ > ≁
नोएडा : भीड़भाड़ वाले बाजारों में मोबाइल चुराने वाले दो शातिर गिरफ्तार
अप्रैल में ETF में सबसे बड़ा इन्वेस्टमेंट आया, डेट फंड में फ्लो बढ़ा, देखिये कहां हो रहा है सबसे अधिक निवेश