राजगढ़, 1 मई . शहर ब्यावरा थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर सवा साल पहले ब्यावरा कस्बा निवासी 17 वर्षीय बालिका का अपहरण और उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपित को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गुरुवार को बालिका के कथनों के आधार पर आरोपित के खिलाफ अतिरिक्त धाराओं में इजाफा कर अदालत में पेश किया.
पुलिस के अनुसार फरवरी 2024 में ब्यावरा निवासी 17 वर्षीय किशोरी के परिजनों की रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ अपहरण का प्रकरण दर्ज किया गया था. विवेचना के दौरान पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम मोतीपुरा निवासी दीपक पुत्र रंगलाल जाटव को गिरफ्तार किया और उसके चंगुल से पीड़ित को मुक्त कर परिजनों के सुपुर्द किया. पुलिस ने पीड़ित के कथनों के आधार पर आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है.
—————
/ मनोज पाठक
You may also like
जाति जनगणना पर सरकार से क्या हैं योगेंद्र यादव के तीन सवाल?
'आप Ice Age वाली...', अर्सलान नसीर ने फवाद को ठहराया इंस्टा अकाउंट ब्लॉक होने का जिम्मेदार, लोगों ने ली चुटकी
भगवान केदारनाथ के कपाट खुले, जयकारों की गूंजी केदारपुरी
मप्रः समाधान ऑनलाइन आज, मुख्यमंत्री करेंगे सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों की समीक्षा
ओंकारेश्वर में आज आदि शंकर प्रकटोत्सव, मुख्यमंत्री डॉ. यादव होंगे सम्मिलित