Next Story
Newszop

राजगढ़ःदुर्घटना में मृतक के परिजनों को मिला एक करोड़ सात लाख पांच हजार का मुआवजा

Send Push

राजगढ़,5 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजगढ़ पदस्थ प्रधान न्यायाधीश ने सड़क दुर्घटना में मृत युवक के परिजनों को आइसीआइसीआइ बीमा कंपनी द्वारा एक करोड़ सात लाख पांच हजार रुपए का भुगतान करने का आदेश पारित किया है।

न्यायालय में क्लेम प्रकरण प्रस्तुत करने वाले एडव्होकेट राजेन्द्र यादव ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि 18 अक्टूबर 2023 को ग्राम जटामणी निवासी स्वदेश दांगी (24) साल ब्रेजा कार क्रमांक एमपी 09 जेड डबल्यू 9543 से इंदौर से ग्राम जटामणी जा रहा था, तभी झाड़मउ जोड़ के आगे रुपाहेड़ा गांव के नजदीक कार चालक विशाल ने तेज व लापरवाही से चलाते हुए पलटा दी। हादसे में स्वदेश दांगी को सिर व सीने में गंभीर चोटें लगीं, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। जीरापुर थाना पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।

बताया गया है कि स्वदेश दांगी रसिया से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था। घटना में मृतक के परिजनों की ओर से एडव्होकेट राजेन्द्र यादव ने न्यायालय में क्लेम प्रकरण प्रस्तुत किया। न्यायालय ने मृतक के परिजनों को बीमा कंपनी द्वारा एक करोड़ सात लाख पांच हजार रुपए का भुगतान करने का आदेश पारित किया है।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Loving Newspoint? Download the app now