इस्लामाबाद, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । पाकिस्तान में मशहूर महिला टिकटॉकर सुमीरा राजपूत की मौत ने गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सुमीरा सिंध प्रांत के घोटकी जिले के बागो वाह इलाके में अपने घर पर मृत पाई गईं। पुलिस ने इसकी पुष्टि की। जिला पुलिस अधीक्षक अनवर शेख के अनुसार, महिला की 15 वर्षीय बेटी ने दावा किया है कि उसकी मां को कुछ लोगों ने जहर देकर मार डाला। यह लोग उसकी मां पर जबरन शादी करने का दबाव बना रहे थे।
जियो न्यूज के अनुसार, पुलिस ने सुमीरा की मौत की शुक्रवार को पुष्टि की। शव का पोस्टमार्टम किया जा चुका है। स्थानीय अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सर्वानंद ने कहा कि प्रारंभिक रिपोर्ट में शारीरिक हिंसा के कोई संकेत नहीं मिले हैं। मौत का असल कारण सामने लाने के लिए बिसरा को प्रयोगशाला भेजा गया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शेख के अनुसार, संदेह के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। अभी तक कोई औपचारिक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। बताया गया है कि घर पर मृत मिलीं सुमीरा राजपूत के टिकटॉक पर 58,000 से अधिक फॉलोअर्स थे।
उल्लेखनीय है कि पिछले महीने राजधानी इस्लामाबाद में 17 वर्षीय टिकटॉकर सना यूसुफ की घर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। यूसुफ के टिकटॉक पर 7,40,000 से अधिक फॉलोअर्स थे। इस्लामाबाद पुलिस ने घटना के 20 घंटे बाद ही संदिग्ध उमर हयात उर्फ काका को फैसलाबाद में गिरफ्तार किया था।
———–
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like
Investment Tips- आज का छोटा सा निवेश बना सकता हैं आपको लखपति, जानिए इस स्कीम के बारे में
Rules Change for 1 August- 1 अगस्त से बदल जाएंगे ये नियम, क्या आप पर पड़ेगा असर
पुष्य नक्षत्र में बुध का शुभ प्रवेश! 29 जुलाई से इन राशियों को मिलेगा धन, बुद्धि और सौभाग्य का साथ
ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा : संसद में आज राजनाथ सिंह vs राहुल गांधी... क्या पीएम मोदी भी होंगे शामिल?
ऋषभ पंत ओवल टेस्ट से बाहर, जगदीशन को मिला मौका