काठमांडू, 19 मई . नेपाल में एक बार फिर उस वक्त एक बड़ा विमान हादसा टल गया जब इंजन में खराबी के बाद उसकी सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग करा दी गई. पायलट की सूझबूझ के कारण 19 यात्रियों सहित 21 लोगों की जान बच गई.
काठमांडू से लुक्ला की तरफ जा रहे समिट एयर के विमान में खराबी आने के कारण बीच रास्ते से ही उसे वापस होना पड़ा. काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा से सुबह 6 बजकर 12 मिनट पर उड़ान भरने वाले समिट एयर के विमान एसएमए303 कुछ ही देर में इंजन में खराबी आने के बाद वापस काठमांडू लौटना पड़ा. उसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई.
त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा के सूचना अधिकारी तेज बहादुर पौडेल ने बताया कि 6:12 मिनट पर काठमांडू से उड़ान भरने वाले समिट एयर के पायलट ने काठमांडू एटीसी को ट्विनअटर विमान के एक इंजन में खराबी होने की सूचना देते हुए इमरजेंसी लैंडिंग के लिए जानकारी दी. पौडेल के मुताबिक उड़ान भरने के 10 मिनट बाद ही विमान के इंजन में खराबी का पता लगते ही काठमांडू में सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई.
हवाईअड्डा के प्रवक्ता पौडेल ने कहा कि चालक दल के तीन सदस्यों सहित 19 यात्रियों के साथ इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान काठमांडू एयरपोर्ट को थोड़ी देर के लिए बंद कर दिया गया. उन्होंने बताया कि किसी भी संभावित दुर्घटना को ध्यान में रखते हुए अन्य विमानों की उड़ान और लैंडिंग को रोक दिया गया. इस दौरान रन-वे के आसपास दमकल और एंबुलेंस को भी बुला लिया गया.
समिट एयर ने जारी बयान में कहा कि सभी यात्री सुरक्षित हैं. इंजन में समस्या आने के कारण इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. इस समय समिट एयर की टेक्निकल टीम विमान के इंजन में आई खराबी को ठीक करने में जुटी हुई है.
—————
/ पंकज दास
You may also like
SM Trends: 19 मई, IPL 2025 के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
अदरक: बीमारियों का काल, रोज खाएं और पाएं ये 5 चमत्कारी फायदे!
धनिया के बीजों का पानी: सुबह की यह आदत बनाएगी आपको निरोगी!
राम गोपाल वर्मा का भारतीय सिनेमा पर विवादास्पद बयान
The Shiunji Family Children Episode 7: Minami की वापसी और Inter-high Tournament का प्रभाव