फिरोजाबाद, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . थाना रसूलपुर क्षेत्र अन्तर्गत गुरुवार को निर्माणाधीन मकान के छज्जे का हिस्सा गिरने से राजमिस्त्री की मौत हो गई. पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
रामगढ़ निवासी जान मोहम्मद (40) पुत्र शुब्बू खां राजमिस्त्री थे. वह रोजाना की तरह गुरुवार को भी घर से काम के लिए निकले. वह थाना रसूलपुर क्षेत्र के आसफाबाद स्थित एक मकान पर निर्माण कार्य कर रहे थे. निर्माण कार्य करते समय अचानक मकान के छज्जे का एक हिस्सा भरभरा कर गिर पड़ा और जान मोहम्मद उसकी चपेट में आ गए. मलबे के नीचे दबने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. लोगों की माने तो हादसा इतना अचानक हुआ कि संभलने का मौका नहीं मिला. मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई..सूचना मिलते ही थाना रसूलपुर पुलिस मौके पर पहुंची.
इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि प्रारम्भिक जांच में सामने आया है कि मृतक छज्जे पर काम करते हुए अचानक फिसल गया या वज़न के कारण छज्जा टूट गया, जिससे यह हादसा हुआ. शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. जांच कर कार्यवाही की जाएगी.
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
You may also like
Dhanteras Laxmi Ganesh Murti : धनतेरस पर मूर्ति खरीदते समय ध्यान दें ये वास्तु और शुभ संकेत
स्मिता पाटिल की जयंती पर नंदिता दास की भावुक श्रद्धांजलि
सीबीआई ने पंजाब के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर को रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया
रूस से तेल? डोनाल्ड ट्रंप के दावे पर अब विदेश मंत्रालय ने कर दिया सबकुछ क्लियर
Bedroom Vastu Tips : बेडरूम में ये चीजें रखना आपके लिए हो सकता है खतरनाक साबित