उपायुक्त और एसएसपी की देखरेख में फुल ड्रेस रिहर्सल
रांची, 13 अगस्त (हि.स. )। झारखंड की राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह की तैयारियों के तहत बुधवार को फुल ड्रेस रिहर्सल संपन्न हुआ। उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक चंदन सिन्हा की अगुवाई में आयोजित रिहर्सल में स्वतंत्रता दिवस के दिन होने वाली सभी औपचारिक गतिविधियों का सटीक अनुकरण किया गया। राज्य के राज्यपाल संतोष गंगवार 15 अगस्त को मोरहाबादी मैदान में तिरंगा फहराएंगे।
उपायुक्त और एसएसपी ने परेड की सलामी ली। आला अधिकारियों द्वारा सभी पार्टियों को परेड से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। समारोह की सुरक्षा एवं सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग भी की गई। इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक मनोज कौशिक, उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक चंदन सिन्हा ने संयुक्तादेश के मुख्य बिंदुओं को विस्तार से समझाते हुए सभी पदाधिकारियों को समय पर अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंचकर सौंपे गए कार्य एवं दायित्व का निर्वहन करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने कहा कि सभी अधिकारी अपने कार्य, दायित्व और प्रतिनियुक्ति स्थल की पूरी जानकारी रखें एवं मुख्य अतिथियों के आगमन और निर्गमन की व्यवस्था समयबद्ध तरीके से सुनिश्चित करें।
एसएसपी ने सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष बल देते हुए निर्देश दिया कि समारोह में आने वाले सभी आगंतुकों की सघन जांच करें और कोई भी अवांछित व्यक्ति किसी आपत्तिजनक सामग्री के साथ समारोह स्थल में प्रवेश न करें इसका विशेष ध्यान रखें।
स्वतंत्रता दिवस समारोह में ये प्लाटून होगी शामिल
-सीआरपीएफ – एक प्लाटून
-आईटीबीपी – एक प्लाटून
-एसएसबी – एक प्लाटून
-सीआईएसएफ – एक प्लाटून
-झारखण्ड जगुआर – एक प्लाटून
-जैप-1 – एक प्लाटून एवं एक प्लाटून बैण्ड पार्टी
-जैप-2 – एक प्लाटून
-जैप-10 – एक प्लाटून एवं एक प्लाटून बैण्ड पार्टी
-रांची पुलिस (महिला) – एक प्लाटून
-होमगार्ड – एक प्लाटून एवं एक प्लाटून बैण्ड पार्टी
-एनसीसी एसआर – एक प्लाटून (ब्वॉयज)
-एनसीसी – एक प्लाटून (गर्ल्स)
-रांची पुलिस (पुरुष) – एक प्लाटून
-बिहार पुलिस – एक प्लाटून
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर परेड का समादेशन सहायक पुलिस अधीक्षक श्रुति करेंगी। साथ ही दुसरुवान सिंह, परिक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक, रांची परेड का द्वितीय समादेशन करेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
राजिनीकांत की फिल्म 'कुली' ने खोले नए रिकॉर्ड, पहले वीकेंड में 183 करोड़ की कमाई
Aaj ka Rashifal 14 August 2025 : राशिफल नौकरी, बिजनेस और लव लाइफ में होगा क्या खास, पढ़ें पूरी डिटेल
'तेहरान' फिल्म समीक्षा: धमाकेदार रोमांच, वैश्विक दांव और जॉन अब्राहम जैसा पहले कभी नहीं नजर आए
Aaj ka Love Rashifal 14 August 2025 : आज का लव राशिफल जानें आपकी राशि के लिए प्यार और रिश्तों का क्या है खास संदेश
Aaj ka Ank Rashifal 14 August 2025 : आज का अंक राशिफल किसका भाग्य चमकेगा और किसे चाहिए सतर्क रहना