पटना, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजधानी पटना के चर्चित चंदन मिश्रा हत्याकांड के चार आरोपितों को पटना पुलिस की टीम ने सोमवार को कोलकता से लाने के बाद शाम 4 बजे सिविल कोर्ट में पेश किया। इनमें से मुख्य आरोपित तौसीफ को कोर्ट ने तीन दिन की रिमांड पर भेजा, जबकि हर्ष, भीम और निशु को जेल भेज दिया गया है।
बीते 17 जुलाई को पटना के पारस अस्पताल में हुए चंदन मिश्रा हत्या मामले में कोलकाता से सटे न्यूटाउन से चार आरोपितों को गिरफ्तार किया गया था। इसमें मुख्य शूटर मोहम्मद तौसीफ उर्फ बादशाह, निशु खान, हर्ष और भीम शामिल हैं। शनिवार को इन सभी को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद विधाननगर कोर्ट (पश्चिम बंगाल) में पेशी हुई। जहां से सभी को कोर्ट ने पटना पुलिस को ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया । इसके बाद बिहार पुलिस की स्पेशल टीम इनको लेकर झारखंड-गया होते हुए सोमवार को पटना पहुंची।
पटना के पुलिसलाइन में इन सभी चारों अपराधियों से घंटों पूछताछ की गई । पूछताछ के बाद कोर्ट से तौसीफ को रिमांड पर लिया गया। जबकि हर्ष, भीम और निशु को जेल भेज दिया गया।
उल्लेखनीय है कि विगत 17 जुलाई को सुबह-सुबह अपराधियों ने कुख्यात चंदन मिश्रा को राजधानी के प्राइवेट अस्पताल में गोलियों से भून दिया था। वह अस्पातल के रूम नंबर में 209 में पैरोल पर इलाज करा रहा था। हत्या और उससे पहले आरोपितों की प्लानिंग का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था।
—————
(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी
You may also like
जगदीप धनखड़ के इस्तीफ़े पर अटकलें तेज़, विवादों से क्यों जुड़ा रहा उनका सियासी सफ़र
पानी पीने में सबसे बड़ी गलती कर रहे हैं 90% लोग, जानिए आयुर्वेद क्या कहता है सही समय और तरीका`
सैयारा की चौथे दिन की कमाई में गिरावट, फिर भी बनी रही चर्चा का विषय
'सरजमीन' OTT रिलीज डेट: इब्राहिम अली खान, काजोल और पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म कब और कहां देखें, मेकर्स का ऐलान
मैं 10वीं फेल और पति डबल MBA... शिल्पा शिरोडकर ने बताया पढ़ाई-लिखाई का फर्क, बोलीं- लोग खुश थे कि गई तो गई