भोपाल, 2 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक दर्दनाक घटना सामने आयी है। एक 19 साल की युवती का शव उसी के ही घर में लहूलुहान हालात में मिला है। युवती का गला किसी धारदार हथियार से काटा गया है। बताया जा रहा है कि युवती की अगले महीने अक्टूबर में शादी होने वाली थी। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करने के बाद जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, यह घटना टीटी नगर की है। यहां रहने वाली युवती रोशनी की जून में कोहेफिजा इलाके के रहने वाले एक युवक से सगाई हुई थी। अक्टूबर में उसकी शादी होने वाली थी। घर में शादी को लेकर तैयारियां भी चल रही थीं। लेकिन इसी बीच, परिजन ने मंगलवार सुबह युवती को मृत हालात में उसके कमरे में देखा और पुलिस को सूचना दी। युवती के गले पर धारदार हथियार से काटने के निशान मिले हैं।
टीआई गौरव सिंह ने बताया कि मौके से कोई धारदार हथियार बरामद नहीं हुआ है। फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि घर में कोई बाहरी व्यक्ति घुसा था या नहीं। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि युवती की मौत किन परिस्थितियों में हुई है। पुलिस ने हमीदिया अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। बताया जा रहा है कि रोशनी के पिता फेरी लगाकर कपड़े बेचने का काम करते हैं।
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत
You may also like
निफ्टी मार्च तक 26800 के लेवल तक पहुंच सकता है, एक्सिस सिक्योरिटीज ने कहा, हालात बाज़ार के पक्ष में होना ज़रूरी
धमतरी:बस स्टैंड के व्यापारी समस्याओं को लेकर निगम कार्यालय पहुंचे
अनाथ पुष्पिता राय पंचतत्व में विलीन, विहिप ने निभाया दायित्व
एसकेएमयू के एसपी कॉलेज का धूमधाम से मना 71 वां स्थापना दिवस
शहीद एतवा उरांव फुटबॉल टूर्नामेंट में क्लब कानीजाड़ी पहुंचा सेमीफाइनल में