इम्फाल, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । मणिपुर पुलिस और सुरक्षा बलों को अभियान में बड़ी सफलता मिली है। बीते 24 घंटे में तीन अलग-अलग स्थानों से तीन उग्रवादियों को गिरफ़्तार किया गया है, जो विभिन्न उग्रवादी संगठनों से जुड़े हैं और फिरौती वसूली में लिप्त थे।
पुलिस प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि केसीपी (एमएफएल) से जुड़े एक सक्रिय कैडर अथोकपम सुनील उर्फ लंगंबा उर्फ लेलिन (43) को इम्फाल ईस्ट ज़िले के हप्ता कांगजेइबुंग, पैलेस कंपाउंड से गिरफ़्तार किया गया। वह वांगखई निंगथेम पुखरी मापाल का निवासी है और व्यवसायियों से वसूली में संलिप्त था।
केसीपी (अपुनबा सिटी मैतेई) संगठन से जुड़े सिंगम कबिकंता मैतेई (33) को थौबल ज़िले के थौबल क्षेत्री लाइकाई मोइरांगपल्ली से गिरफ़्तार किया गया। वह थौबल वांगखेम ममांग लाइकाई का रहने वाला है और सरकारी कर्मचारियों से वसूली में शामिल था। उसके पास से एक लाल रंग की होंडा एक्टिवा दोपहिया वाहन तथा एक 36 एचई हैंड ग्रेनेड बरामद किया गया।
सुरक्षा बलों ने यूएनएलएफ (पी) से जुड़े एक सक्रिय कैडर खुल्लाकपम अयाजुद्दीन उर्फ आरिश (40) को इम्फाल वेस्ट ज़िले के मयांग इम्फाल बेंगून माखा लाइकाई से गिरफ़्तार किया। वह बेंगून लउकोक का निवासी है और मयांग इम्फाल क्षेत्र में वसूली गतिविधियों में संलिप्त था। उसके पास से एक मोबाइल फोन और सिम कार्ड तथा एक आधार कार्ड बरामद किया गया।
पुलिस ने सभी मामलों में जांच शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
You may also like
Train Ticket Tips- तत्काल टिकट पाने के लिए लगेगा आधार OTP, तुरंत करें ये काम
Rajasthan: केन्द्रीय मंत्री अमित शाह आज जयपुर में प्रदेश के लोगों को देंगे ये बड़ी सौगातें
Adhaar Card Update- अगर आधार कार्ड से गलत नंबर मोबाइल नंबर अपडेट हो गया है, तो तुरंत हो जाए सावधान
Bullet Train Update: अब जयपुर से दिल्ली और अहमदाबाद के बीच होगी बुलेट की रफ्तार, केंद्र सरकार को सौंपी गई प्री-फेज सर्वे रिपोर्ट
Amit Shah Jaipur Visit Traffic Alert: राजधानी में कई मार्गों पर रहेगा डायवर्जन, घर से निकलने से पहले जरूर पढ़ें ये रूट प्लान