जयपुर, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News). भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) कोटा इकाई ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए होमगार्ड प्लाटून कमांडर गजेन्द्र सिंह के लिए दलाल अख्तर हुसैन (होमगार्ड, मांगरोल) को ₹4,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया. एसीबी ने गजेन्द्र सिंह को भी डिटेन कर पूछताछ शुरू कर दी है.
एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी चौकी कोटा को शिकायत मिली थी कि गजेन्द्र सिंह, प्लाटून कमांडर होमगार्ड, बारां, अपने दलाल अख्तर हुसैन के माध्यम से शिकायतकर्ता से प्रशिक्षण से प्राप्त मानदेय का हिस्सा रिश्वत के रूप में मांग रहा था. शिकायतकर्ता को चेतावनी दी गई थी कि यदि वह रिश्वत नहीं देगा, तो भविष्य में उसकी होमगार्ड ड्यूटी नहीं लगाई जाएगी.
शिकायत की सत्यता की पुष्टि के बाद, एसीबी कोटा के उप महानिरीक्षक पुलिस आनन्द शर्मा के सुपरविजन में और अतिरिक्त Superintendent of Police विजय स्वर्णकार के निर्देशन में उप अधीक्षक पुलिस अनिष अहमद के नेतृत्व में ट्रैप कार्रवाई की गई.
इस दौरान अख्तर हुसैन को ड्यूटी लगाने की एवज में ₹4,000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया. बाद में प्लाटून कमांडर गजेन्द्र सिंह से जब इस राशि के संबंध में बात कराई गई, तो उसने रिश्वत लेने की सहमति स्वीकार की, जिसके बाद उसे डिटेन कर लिया गया.
You may also like
सिर्फ 22 इंच की ये खास नस्ल की दो गायें` बनीं इंटरनेट सेंसेशन देखने के लिए उमड़ पड़ा गांव से शहर तक का मेला
देवर की शर्मनाक हरकत, भाभी ने पहले दबाया मामला, बेटी` की इज़्ज़त लगी दांव पर, दर्दनाक कहानी सुनकर रूह कांप जाएगी, पटना में शर्मसार करने वाली वारदात
महिंद्रा ट्रेवल्स की बस केशकाल घाटी में खराब ,यात्रियों को पूरी रात फंसे रहना पड़ा
कर्तव्य पथ पर दीपावली उत्सव, मुख्यमंत्री बोलीं- सांस्कृतिक चेतना की दिल्ली बनी धड़कन
पाकिस्तान और अफगानिस्तान युद्ध विराम पर सहमत, दोहा में हुई उच्चस्तरीय वार्ता