सोनभद्र, 22 अप्रैल . पन्नूगंज थाना क्षेत्र स्थित तियरा अस्पताल के पास सोमवार देर रात ट्रैक्टर और कार में भिड़ंत हो गई. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल है.
प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रकाश पांडेय ने बताया कि एक ट्रैक्टर ट्राली अनाज लादकर जा रहा था. ट्रैक्टर की टक्कर रामगढ़ की ओर से आ रही अर्टिगा कार से हो गई. हादसे में कार चालक दीपक निवासी चरकोनवा और उसके बगल वाली सीट पर बैठे दिलीप निवासी राबर्ट्सगंज की मौत हो गई. पीछे बैठा प्रदीप घायल है, जिसे इलाज के लिए जिला लोढ़ी अस्पताल भेजा गया है.
थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रैक्टर चालक को हिरासत में ले लिया गया है. परिजनों के आने के बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस भेज दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
—————
/ पीयूष त्रिपाठी
You may also like
राजनाथ सिंह, खड़गे समेत तमाम नेताओं ने की पहलगाम हमले की निंदा, कहा- 'कायरतापूर्ण और अत्यंत निंदनीय'
अनुशीलन समिति के बारे में कितना जानते हैं आप?, विवेक रंजन ने बताया क्या था उद्देश्य
कैशाल विजयवर्गीय का राहुल गांधी पर तंज, छुट्टी मनाने के लिए जाते हैं थाईलैंड
गति शक्ति विश्वविद्यालय में सैन्यकर्मियों को दिया जा रहा विशेष प्रशिक्षण
भगवान बद्री विशाल के अभिषेक के लिए नरेंद्रनगर स्थित राजमहल में पिरोया गया तिल का तेल