भोपाल, 13 मई . राजधानी भोपाल के भानपुर क्षेत्र में सोमवार रात रिहायशी क्षेत्र में संचालित हाे रहे एक अवैध मैरिज गार्डन में सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई. एक के बाद एक 10 गैस सिलेंडरों में धमाका हुआ, जिससे आसपास की कॉलोनियों में अफरा-तफरी मच गई. जोरदार धमाके की आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी, जिससे लोगों में दहशत फैल गई. पास के कई घरों की दीवारों में दरारें आ गई.
घटना भानपुर क्षेत्र के वार्ड 74 की है. सूचना मिलते ही दमकलें मौके पर पहुंची. करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पा काबू पा जा सका. बताया जा रहा है कि यह मैरिज गार्डन रिहायशी इलाके में अवैध रूप से चल रहा था. लोगों ने गार्डन संचालक के खिलाफ एफआईआर की मांग की है. स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह गार्डन पिछले दो साल से रिहायशी इलाके में अवैध रूप से चल रहा था. श्रीराम कॉलोनी, सिद्धिविनायक कॉलोनी और मोहाली खेजड़ा के रहवासी पहले भी इसके खिलाफ शिकायत कर चुके थे. लोगों का आरोप है कि यहां चुपचाप सिलेंडर की रिफिलिंग का काम होता था और बार-बार आग लगने जैसी घटनाएं होती रही हैं. यहां लगातार ट्रैफिक जाम और ध्वनि प्रदूषण की समस्या बनी रहती थी. पहले भी आग लगने की घटनाएं हो चुकी थीं, लेकिन प्रशासन ने सख्त कार्रवाई नहीं की. लोगों ने गार्डन संचालक रोहित साहू के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.वहीं प्रदीप शर्मा नाम के एक स्थानीय निवासी ने बताया कि गार्डन का सारा कचरा पास के खेत में फेंका जाता है, जिससे बदबू और गंदगी फैलती है. अब लोग चाहते हैं कि इस गार्डन को हमेशा के लिए बंद किया जाए.
—————
/ नेहा पांडे
You may also like
सफर हो तो ऐसा! ये हैं दुनिया के 6 शानदार पब्लिक ट्रांसपोर्ट वाले देश! जहां बसें कभी लेट नहीं होतीं, सुकुन से हर यात्री करते है ट्रेवल
रोज सुबह तुलसी की पत्तियां चबाएं, सेहत के लिए प्रकृति का अनमोल तोहफा
कान के दर्द से परेशान? इन 5 देसी नुस्खों से पाएं तुरंत राहत
लूज मोशन से परेशान? इन 4 देसी नुस्खों से पाएं तुरंत राहत
What Is E-Passport Launched By India In Hindi: क्या है ई-पासपोर्ट जिसे भारत ने किया लॉन्च?, जानिए इससे आपको किस तरह होगा फायदा