हरिद्वार, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । जल लेकर लौट रही एक कांवड़िया युवती की अचानक तबियत खराब हो गई। जिसको उपचार के लिए रुड़की अस्पताल भिजवाया गया। जहां उपचार के दौरान कांवड़िया की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सूचना दे दी हैं।
पुलिस विभाग के अनुसार, जिया उम्र 22 वर्ष पुत्री सोनित निवासी बक्सर, जिला मेरठ, उत्तर प्रदेश हरिद्वार से गंगा जल लेकर वापस लौट रही थी। जैसे ही वह धनौरी में एनआईसी इंटर कॉलेज के पास पहुंची तो अचानक से उसकी तबियत बिगड़ गई। जिसको तत्काल एम्बुलेंस की मदद से रुड़की अस्पताल भिजवाया और परिजनों को सूचना दी गई। जहां उपचार के दौरान युवती की मौत हो गई है। मृतक के परिजन भी अस्पताल पहुंचे गए हैं। थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
युवक को गोली मारकर मोटर साइकिल सवार बदमाश फरार
कोरबा : आयुष्मान में फर्जी क्लेम को रोकने कलेक्टर ने सीएमएचओ और बीएमओ को निगरानी के दिए निर्देश
मप्रः दस्तक अभियान का प्रथम चरण 22 जुलाई से होगा शुरू
पहले एमपी ऑनलाइन से ई एफआईआर करो फिर 24 घंटे बाद आना, वाहन चोरी के मामलों में भटक रहे पीड़ित
मंत्री विजयवर्गीय ने इंदौर को दी करोड़ों रुपये के विकास कार्यों की दी सौगात