जोधपुर, 08 सितम्बर (Udaipur Kiran) । जिले के लूणी क्षेत्र में खरीफ फसल 2023-24 का बीमा क्लेम नहीं मिलने से नाराज किसानों ने आज तहसील कार्यालय के सामने धरना दिया। किसान संघर्ष समिति के बैनर तले करीब तीन सौ किसान इस प्रदर्शन में शामिल हुए। धरना स्थल पर टेंट लगाया गया और किसानों ने स्थाई समाधान नहीं होने तक आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया।
किसानों ने मुआवजा राशि नहीं देने पर सुसाइड करने की चेतावनी भी दी है। किसानों ने बताया कि साल 2023 के समय का फसल बीमा राशि का क्लेम भी अभी तक नहीं मिल सका है। यदि इस बार भी उनकी फसल खराब हो गई तो किसान खेती के लिए बीज कैसे लेकर आएगा, खेत में बुवाई के लिए ट्रैक्टर में डीजल कहां से भरवाएगा। किसानों ने इस तरह की कई मांगों को लेकर धरना देना शुरू कर दिया। किसान जिला कलेक्टर को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ गए। धरने पर आस पास के गांवों के किसान भी पहुंचे। बाद में एसडीएम के 15 दिन में बीमा क्लेम राशि दिलवाने के आश्वासन पर किसानों ने धरना हटाया।
किसानों ने बताया कि फसल खराब होने से मुआवजे के लिए बीमा राशि का प्रीमियम भरा था। साल 2023- 24 में खरीफ की 92 प्रतिशत फसल खराब हो गई थी। ये पटवारी की रिपोर्ट में भी है। उसके बाद भी तब से लेकर अभी तक का बीमा राशि का क्लेम नहीं मिला है। इसमें बीमा कंपनी और जिम्मेदार अधिकारियों की भी मिलीभगत है। धरना स्थल पर लूणी, सतलाना, धांधिया, शिकारपुरा, सरेचा, विष्णुनगर, दूदिया, राजौर, रेंदड़ी सहित कई गांवों के किसान मौजूद रहे। उन्होंने प्रशासन पर लापरवाही और बीमा कंपनियों से सांठगांठ का भी आरोप लगाया।
(Udaipur Kiran) / सतीश
You may also like
Only T20I: नामीबिया के गेंदबाज़ों ने मचाया धमाल, 20 ओवर में 134 रन ही बना सकी साउथ अफ्रीका की टीम
बाबा रामदेव ने बताया सफेद बाल को काले` करने का उपाय घर में ही मौजूद हैं नुस्खे
IPS वाई पूरन कुमार की आत्महत्या BJP और RSS की मनुवादी सोच का नतीजाः चरणजीत सिंह चन्नी
हिमाचल में एक और 'व्यवस्था परिवर्तन'! सुक्खू सरकार ने लिया बड़ा फैसला, आदेशों से मचा हड़कंप
मैं उसे प्रोटेक्ट करूंगा, उसके बारे में गलत चीजें बोली... शुभमन गिल के लिए गौतम गंभीर ने दिल खोलकर रख दिया