Next Story
Newszop

गांधीनगर में प्रधानमंत्री मोदी का भव्य रोड शो, हजारों की भीड़ उमड़ी

Send Push

अहमदाबाद, 27 मई . प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं. आज यानी मंगलवार को प्रधानमंत्री ने दौरे के दूसरा दिन गांधीनगर में एक भव्य रोड शो किया. प्रधानमंत्री ने अभिलेखागार कार्यालय से महात्मा मंदिर तक करीब 2.5 किलोमीटर का रोड शो किया. इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और केंद्रीय मंत्री सी.आर. पाटिल भी मौजूद रहे.

रोड शो के दौरान सड़क के दोनों ओर ऑपरेशन सिंदूर के बैनर और हाथों में तिरंगा लेकर हजारों लोग उमड़ पड़े. लोग सड़कों के किनारे खड़े होकर ‘मोदी-मोदी’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाते दिखे. प्रधानमंत्री ने भी अपनी कार से हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया.

गांधीनगर में प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे. लोग गाजे-बाजे और परंपरागत वेशभूषा में प्रधानमंत्री की एक झलक के लिए टकटकी लगाए रहे. परंपरागत लोकनृत्य और देशभक्ति के गीतों ने रोड शो में समां बांध दिया. जो हमसे टकराएंगे तो चूर-चूर हो जाएंगे….जैसे गीत लोगों में जोश भर रहे थे. खुली जीप में प्रधानमंत्री ने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया.

एक दिन पूर्व 26 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वडोदरा, भुज और अहमदाबाद में रोड शो किया था. मंगलवार को दौरे के दूसरे दिन चौथा रोड शो किया. इससे पूर्व प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो को लेकर सुबह से ही भारी संख्या में लोग जुट गए. गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी का पूरा स्टाफ भी खासतौर पर प्रधानमंत्री का अभिवादन करने और रोड शो में भाग लेने पहुंचा. अभिलेखागार कार्यालय से महात्मा मंदिर तक 2.5 किलोमीटर के मार्ग पर आयोजित रोड शो में लोग तिरंगा लहराकर प्रधानमंत्री का स्वागत किया. गांधीनगर पूरी तरह से तिरंगामय हो गया. सिंदूरी साड़ी में सजी महिलाओं ने ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए. जिले की महिला शक्ति पारंपरिक परिधानों में प्रधानमंत्री का अभिवादन करने के लिए उपस्थित रहीं. महात्मा मंदिर में प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए युवाओं से लेकर वृद्ध और बच्चे तक उत्साह से भरे रहे.

—————

Loving Newspoint? Download the app now