नई दिल्ली, 22 अप्रैल . दिल्ली के मेयर महेश कुमार खीची ने मंगलवार को दक्षिणी महरौली विधानसभा में डॉ भीमराव आम्बेडकर पॉलीक्लिनिक का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि इसका हर वर्ग को लाभ मिलेगा.
महेश कुमार खीची ने क्षेत्र के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि महरौली की जनता को अच्छी सुविधा देने के लिए पॉलीक्लिनिक का शुभारंभ किया गया है. इससे जनता को फायदा होगा. जनता इसमें कम खर्च में सारी सुविधा का लाभ उठा सकती है.
खीची ने कहा कि बाबा साहेब के विचारों को आगे बढ़ाने के लिए इस प्रकार के कार्य किए जा रहे हैं, ताकि देश के लोगों तक बाबा साहेब के विचार पहुंच सकें.
उन्होंने कहा कि इस क्लिनिक के खुलने से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा. उनको यहां कम दाम में अच्छा इलाज मिल सकेगा.
खीची ने कहा कि दिल्ली में भाजपा ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने के लिए आआपा के पार्षदों को तोड़ने का काम कर रही है.
इस अवसर पर महरौली के चेयरमैन किशन जागड़, निगम पार्षद रेखा महेंद्र चौधरी भी उपस्थित रहीं.
उल्लेखनीय है कि सोमवार को दिल्ली महापौर और उप महापौर पद के उम्मीदवारों के नामांकन प्रक्रिया का आखिरी दिन था, जिसमें आम आदमी पार्टी ने इन चुनावों में अपना उम्मीदवार खड़ा नहीं करने का फैसला किया है.
—————
/ माधवी त्रिपाठी
You may also like
IPL 2025: दिल्ली ने लखनऊ को 8 विकेट से हराया, राहुल की फिफ्टी और मुकेश की घातक गेंदबाजी से मिली शानदार जीत
पहलगाम आतंकी हमले में 16 की मौत, गृह मंत्री की अध्यक्षता में सुरक्षा समीक्षा बैठक (लीड-1)
प्रधानमंत्री मोदी का पहला अंतरराष्ट्रीय पॉडकास्ट अगले महीने
बुधवार के दिन इन राशियों को मिल सकते हैं शुभ संकेत…
LSG vs DC: राहुल के अर्धशतक से लेकर मुकेश की गेंदबाजी तक, ये रहे मैच के टॉप-3 मोमेंट्स