-विधायक और मुख्य सचिव ने खरीदारों को सौंपी चाबी
-मिगसन ग्रीन मेंशन सोसाइटी में खुशी की लहर
ग्रेटर नोएडा,27अप्रैल . सूरजपुर स्थित सेक्टर साइट-सी स्थित मिगसन ग्रीन मेंशन सोसाइटी के निवासियों के लिए रविवार का दिन ऐतिहासिक रहा. वर्षों से जिसका इंतजार था, वह सपना अब पूरा हो गया . सोसाइटी में रजिस्ट्री प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में सरकार फ्लैट खरीदारों को राहत देने के लिए सतत प्रयासरत है. विधायक तेजपाल नागर की उपस्थिति में उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने मिगसन ग्रीन मेंशन सोसाइटी के 36 फ्लैट खरीदारों को उनके रजिस्ट्री दस्तावेज प्रदान किए. अगले कुछ दिनों में लगभग 200 और रजिस्ट्रियों के पूरे होने की संभावना है, और यह प्रक्रिया लगातार जारी रहेगी. 10 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद आज इन खरीदारों को मालिकाना हक प्राप्त हुआ. इस अवसर पर एक रजिस्ट्री हस्तांतरण समारोह भी आयोजित किया गया, जिससे सोसाइटी में उत्सव का माहौल बन गया.
समारोह में विधायक तेजपाल नागर ने कहा कि लंबे समय से अपने घर के मालिक बनने का सपना देख रहे खरीदारों का आज सपना साकार हो गया. यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दूरदर्शी सोच और दृढ़ संकल्प का परिणाम है. विधायक ने इसे एक पुण्य कार्य बताते हुए सभी को बधाई दी.
मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने अपने अध्यक्षीय भाषण में बताया कि यह परियोजना वर्ष 2011 में प्रारंभ हुई थी और 2016 में निर्माण पूर्ण हो गया था. हालांकि, एफएआर (फ्लोर एरिया रेशियो) 3.50 होने के कारण नक्शा स्वीकृत नहीं हो सका था. अब सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं और परियोजना को पूर्णता प्रमाण पत्र मिल चुका है, जिससे रजिस्ट्री की प्रक्रिया शुरू हो सकी है. उन्होंने सोसाइटी के सभी खरीदारों को मालिकाना हक मिलने पर शुभकामनाएं दीं.
रजिस्ट्री हैंडओवर समारोह में दादरी विधायक तेजपाल नागर के अलावा, यूपीसीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी मयूर माहेश्वरी, ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के एसीईओ सुनील कुमार सिंह, एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस और एसीईओ प्रेरणा सिंह, ओएसडी अभिषेक पाठक, प्रबंधक पीपी सिंह, सोसाइटी के प्रतिनिधिमंडल तथा अन्य निवासी उपस्थित रहे.
—————
/ फरमान अली
You may also like
Uttarakhand: पत्नी से नहीं भरा मन तो रिटायर्ड फौजी अपनी बेटी के साथ करने लगा दुष्कर्म, फिर परेशान होकर...
12 Dead After Van Crashes Into Well in Mandsaur, Madhya Pradesh
थायरॉइड कैंसर का जड़ से खात्मा कर सकता है यह हर्ब्स
गुजरात के ठगों ने ऑनलाइन स्कैम से कमाए 60 करोड़ रुपये, पुलिस ने किया गिरफ्तार
जयपुर में महिला का अजीब प्रदर्शन, सड़क पर निर्वस्त्र हुई