नई दिल्ली, 25 अप्रैल . कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) योजना के तहत फरवरी में कुल 15.43 लाख नए कर्मचारी जोड़े गए हैं. इसके अलावा फरवरी, 2025 में 23,526 नए प्रतिष्ठानों को ईएसआई योजना के सामाजिक सुरक्षा दायरे में लाया गया है.
केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि ईएसआईसी की जारी अनंतिम पेरोल आंकड़ों के मुताबिक फरवरी, 2025 में 15.43 लाख नए कर्मचारी जोड़े गए हैं. मुताबिक फरवरी, 2025 के महीने में 23,526 नए प्रतिष्ठानों को ईएसआई योजना के सामाजिक सुरक्षा दायरे में लाया गया है, जिससे अधिक श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित हुई है.
आंकड़ों के मुताबिक फरवरी माह के दौरान ईएसआईसी योजना के तहत जोड़े गए कुल 15.43 लाख कर्मचारियों में से 25 वर्ष तक की आयु वर्ग के 7.36 लाख कर्मचारी, जो कुल पंजीकरण का लगभग 47.7 फीसदी हैं. पेरोल आंकड़ों का लिंग-वार विश्लेषण यह दर्शाता है कि फरवरी, 2025 में महिला सदस्यों का शुद्ध नामांकन 3.35 लाख रहा है. इसके अलावा फरवरी, 2025 में ईएसआई योजना के तहत कुल 74 ट्रांसजेंडर कर्मचारियों ने भी पंजीकरण कराया है, जो समाज के हर वर्ग को अपने लाभ पहुंचाने की कर्मचारी राज्य बीमा निगम की प्रतिबद्धता को प्रमाणित करता है. उल्लेखनीय है कि फरवरी 2025 तक ईएसआईसी के कुल सदस्य 2.97 करोड़ हैं, जो फरवरी 2024 में 2.91 करोड़ सदस्य से अधिक हैं.
—————
/ प्रजेश शंकर
You may also like
Ground Zero: इमरान हाशमी की फिल्म ने पहले दिन कमाए 1 करोड़ रुपये
गोपालगंज: खेत में बदबू से हुआ खुलासा, तेजाब से झुलसा मिला शव, चार दिन पहले हुई थी लापता
केंद्र का हलफनामा वक्फ कानून में संशोधनों को उचित ठहराने की कोशिश : अधिवक्ता प्रदीप यादव
चेन्नई-हैदराबाद के मैच में नजर आई श्रुति हासन, अपनी अदाओं से काटा बवाल, काले कपड़ों में महफिल लूट ली!
हत्या के विरोध में उतरी स्वास्थ्यकर्मी, सीबीआई जांच की मांग