नई दिल्ली, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगी गिरोह के सरगना अर्जुन प्रकाश को काठमांडू भागने के दाैरान इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार कर लिया। वह करीब दो महीने से फरार चल रहा था। यह गिरोह भारत से विदेशी नागरिकों को निशाना बनाकर तकनीकी सहायता के नाम पर धोखाधड़ी करता था।
सीबीआई ने मई में ऑपरेशन चक्र के तहत इस गिरोह का भंडाफोड़ किया था। सीबीआई ने इस मामले में एफबीआई, ब्रिटेन की राष्ट्रीय अपराध एजेंसी (एनसीए) और माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन के साथ मिलकर कार्रवाई की थी।
इसी साल मई में एफआईआर दर्ज करने के बाद नोएडा में कई ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। नोएडा स्थित ‘फर्स्ट आइडिया’ नाम का एक फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश हुआ था। यह कॉल सेंटर यूनाइटेड किंगडम, ऑस्ट्रेलिया और यूरोपीय देशों के लोगों से तकनीकी सहायता के नाम पर ठगी करता था।
छापे में डिजिटल सबूत और उपकरण जब्त किए गए थे और एक अन्य आरोपित को उसी समय गिरफ्तार किया था। अर्जुन प्रकाश इस कॉल सेंटर का संस्थापक और संचालक था और ठगी से कमाई गई रकम का मुख्य लाभार्थी भी वही था। मामला सामने आने के बाद से वह फरार था और जांच एजेंसियों को लगातार चकमा दे रहा था।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रशांत शेखर
You may also like
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय के काफिला पर ग्रामीणो के द्वारा हमला
सिंधिया की शिवपुरी में BJP पार्षदों की बगावत, नपा अध्यक्ष के खिलाफ सड़क पर उतरे, अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे
दर्दनाक हादसा: पटना के बाढ़ में शौच के लिए जा रहे 6 लोगों को थार ने कुचला, 4 की मौत
बांदा: बारिश में गिरी कच्ची दीवार, मलबे में दबकर बुजुर्ग दंपति की मौत
रेप, ड्रग्स, अपहरण... 100 करोड़ की अवैध संपत्ति ढहाई, लेकिन 34 दिन बाद भी जाल में नहीं फंसी 'मछली'