रांची, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । हिंदी साहित्य भारती (झारखंड प्रदेश इकाई) और केंद्रीय हिंदी संस्थान, आगरा के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 27 जुलाई 2025 (रविवार) को रांची स्थित पुराना विधानसभा सभागार, सेक्टर 2 में एक दिवसीय हिंदी साहित्य गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इसमें बतौर मुख्य अतिथि ग्रामीण विकास विभाग की मंत्री दीपिका सिंह पाण्डेय शामिल होंगी।
उन्होंने कार्यक्रम में शामिल होने पर अपनी सहमति दे दी है।
यह जानकारी कार्यक्रम के संयोजक अजय राय ने शनिवार को प्रेस रिलीज के माध्यम से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मंत्री के आवास में उनकी मुलाकात के बाद मंत्री ने कार्यक्रम में शामिल होने पर सहमति दी। राय ने कहा कि इस गोष्ठी का विषय होगा भारतीय ज्ञान परंपरा और हम, जो वर्तमान समय में हिंदी भाषा की प्रासंगिकता, सांस्कृतिक चेतना और युवा पीढ़ी को भारतीय मूल्यों से जोड़ने के दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण है।
साहित्यिक आयोजन में झारखंड सहित देशभर के साहित्यकार, शिक्षाविद, चिंतक, मीडिया प्रतिनिधि और छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में भाग लेंगे। गोष्ठी का उद्देश्य हिंदी भाषा और साहित्य की सामाजिक भूमिका को उजागर करना, भारतीय ज्ञान परंपरा की वर्तमान उपयोगिता पर विमर्श करना और युवाओं में वैचारिक संवाद की भावना को बढ़ावा देना है।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
नेटफ्लिक्स की नई फिल्म 'बेस्ट ऑफ द बेस्ट' में मित्री रामकृष्णन का जलवा
संविधान की प्रति जेब में रखना और संवैधानिक पद पर हमला विरोधाभाषी : गजेंद्र सिंह शेखावत
बेटी के पैदा होते ही मिलेंगे ₹25,000! जानिए योगी सरकार की इस जबरदस्त योजना का पूरा फायदा कैसे उठाएं
सोना चमकाने चमकाने के बहाने बड़ी साजिश, घर में घुस कर सोने की चेन और अंगूठी लेकर फरार
मानसून सत्र से पहले उपराष्ट्रपति धनखड़ की अपील, 'परस्पर सम्मान रखें और व्यक्तिगत हमलों से बचें'