Next Story
Newszop

बेटी के साथ पत्नी ने पति काे पीट-पीट कर उतारा मौत के घाट

Send Push

image

अमेठी, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर ना तो एक बेटी ने अपने बाप का लिहाज रखा और ना ही एक महिला ने अपने पति का साथ दिया। इस घटना में मां बेटी की पिटाई से पति की मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस मां बेटी को हिरासत में लेकर पूछताछ और विधिक कार्यवाही शुरू कर दिया है।

बुधवार को गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चंदईपुर गांव निवासी राम अंजोर चौहान (55) का किसी बात को लेकर घर में विवाद हो गया। इस दौरान राम अंजोर चौहान की पत्नी ने अपनी बेटी अमिता के साथ मिलकर लाठी डंडों से हमला कर दिया । बताया जा रहा है की मां बेटी के इस हमले में राम अजोर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों द्वारा तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली प्रभारी सहित पर्याप्त संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गई। इसके बाद जिले के अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।

गौरीगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि गेहूं पिसवाने को लेकर घर में विवाद शुरू हुआ था । इसके बाद मारपीट हो गई जिसमें राम अंजोर की मौत हो गई है। मृतक की पत्नी और उसकी बेटी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मृतक के लाश को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तथा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / लोकेश त्रिपाठी

Loving Newspoint? Download the app now