औरैया, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित जूम मीटिंग के माध्यम से जनकल्याणकारी योजनाओं और विभागीय कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने कई विभागों में संतुष्टि प्रतिशत कम पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए.
डीएम ने कहा कि विभिन्न माध्यमों से प्राप्त शिकायतों और आवेदन पत्रों का गुणवत्तापूर्ण एवं संतुष्टिपूर्ण निस्तारण आज ही सुनिश्चित किया जाए, जिससे संतुष्टि प्रतिशत में अपेक्षित बढ़ोतरी हो सके. उन्होंने चेतावनी दी कि लापरवाही या धीमी कार्यवाही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
समीक्षा के दौरान जिला दिव्यांगजन अधिकारी, अधिशासी अभियंता आवास विकास परिषद, खण्ड विकास अधिकारी सहार, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, दुग्ध विकास विभाग, चकबंदी अधिकारी सहित कई विभागीय अधिकारियों को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए गए.
डॉ. त्रिपाठी ने कहा कि योजनाओं से संबंधित लंबित प्रकरणों की स्थिति आज ही शून्य की जाए, ताकि कोई भी आवेदन बिना निस्तारण के न रहे. उन्होंने जोर दिया कि समय पर कार्यवाही से जरूरतमंदों को लाभ मिलता है और शासन की मंशा भी पूर्ण होती है. साथ ही “विकसित Uttar Pradesh–समर्थ Uttar Pradesh” अभियान में सहभागिता बढ़ाने पर भी जोर दिया.
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
You may also like
 - भारत का तुर्की को करारा जवाब, अंकारा के राष्ट्रीय दिवस समारोह से बनाई दूरी, पाक के दोस्त की चौतरफा घेराबंदी
 - Bihar Election 2025: पटना में पहले चरण के चुनाव की 'होम वोटिंग' शुरू हुई, कल होगा समापन
 - समाहरणालय परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन 31 को
 - आदिवासी युवाओं पर बर्बर लाठीचार्ज के विरोध में भाजपा का पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां बंद सफल: बाबूलाल
 - शिक्षकों की मांगों को सरकार से कराएंगे पूरा : विधायक





