प्रयागराज, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । नैनी थाना क्षेत्र के देवरख गांव में बुधवार को घर के अन्दर फंदे से लटक एक अधेड़ का शव पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।
पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने बताया कि नैनी थाने को बुधवार को सूचना मिली कि देवरख गांव निवासी मंगला शुक्ला 45 वर्ष पुत्र स्वर्गीय छंग्गूलाल का शव घर के अन्दर फंदे से लटका पाया गया। इस सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की। परिवार से तहरीर लेकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like
दांतों की सफेदी लौटानी है तो आज़माएं ये 4 देसी नुस्खे, इतना चमकेंगे कि आईना भी शर्मा जाएगाˏ
मनोज कुमार की बर्थ एनिवर्सरी पर उनकी 5 बेहतरीन फिल्में
बार्सिलोना ने मार्कस रैशफोर्ड के साथ लोन डील के तहत किया करार
दुकानें जहां हैं, वहीं रहेंगी...दिल्ली के बाजारों को शिफ्ट करने की योजना नहींः CM
Jharkhand News : प्रेमिका के घर लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप