नालंदा, 30 अप्रैल . नालंदा जिले के पयर्टक स्थल राजगीर खेल परिसर में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के आयोजन के अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता का उप विकास आयुक्त बुधवार को राजगीर खेल परिसर तथा पुलिस अकादमी का समीक्षात्मक जायजा लिया, जिसमें खान-पान से संबंधित एजेंसी करता को निर्देशित किया गया है कि एक मई से मेष संचालित करना सुनिश्चित करेंगे. साथ हीं खान-पान वाले एरिया में किसी प्रकार की गंदगी ना हो जिसे ध्यान में रखते हुए साफ सफाई का व्यवस्था सुनिश्चित कराएंगे.
अच्छी क्वालिटी की कुर्सी टेबल की व्यवस्था के साथ ही टेबल पर अच्छे टेबल क्लॉथ रखने का भी निर्देश दिया गया है.साथ ही सभी स्टॉल को वातानुकूलित करने का भी निर्देश दिया गया है. विदित हो की यह प्रतियोगिता 20राज्यों की भागीदारी से 2 मई से शुभारंभ कर 15 मई तक आयोजित की गई है.
—————
/ प्रमोद पांडे
You may also like
नालंदा जिले में दस लाख रुपये की लूट
पहले पिलाते थे वीयर फिर निर्वस्त्र कर नचवाते, रईसजादों के चंगुल में फंसी 3 सहेलियों ने सुनाई दर्द भरी दास्ताँ 〥
पाकिस्तान में भूकंप का झटका: धरती कांपी, लोग घरों से भागे
जातिगत जनगणना कराने के फैसले को एनडीए नेताओं ने बताया ऐतिहासिक
महिला के ऊपर भौंक दिया कुत्ता, वह गुस्सा गई और जिंदा दफना दिया..लेकिन इसके बाद जो हुआ, 〥