-वाणिज्य संकाय एवं राष्ट्रीय प्रतिभूति बाजार संस्थान के तत्वाधान मेंराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन
हरिद्वार, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . बुधवार को एसएमजेएन (पीजी) कॉलेज के वाणिज्य संकाय एवं राष्ट्रीय प्रतिभूति बाजार संस्थान एव ंआईक्यूएसी की ओर से युवाओं के लिए वित्तीय शिक्षा पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया.
सेमिनार का शुभारंभ कालेज के प्राचार्य डॉक्टर सुनील कुमार बत्रा, सेमिनार के की नोट स्पीकर राजीव जैन, विनय थपलियाल, डॉक्टर एमके सोही, डॉ. शिव कुमार चौहान, जलज गौर एवं प्रतीक कश्यप ने माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजीव जैन (सेबी स्मार्ट ट्रेनर ) एवं उनके सहयोगी जलज जैन एवं प्रतीक कश्यप का माल्यार्पण द्वारा स्वागत किया गया.
प्राचार्य प्रोफेसर सुनील बत्रा ने बताया कि निवेश की सही परख एवं उचित समय पर किया गया निवेश निवेशकों को मालामाल बना सकता है. निवेशकों को संयम एवं अनुशासन के साथ स्टॉक मार्केट में कार्य करना चाहिए. पोर्टफोलियो को बनाते समय निवेशकों को अपने पोर्टफोलियो का फैलाव विभिन्न प्रकार की प्रतिभूतियों में करना चाहिए. उन्होंने छात्रों को साइबर क्राइम व जीवन में सही समय और सही जगह पर निवेश के महत्व को समझाया.
मुख्य वक्ता राजीव जैन ने चार बिन्दुओं पर युवा छात्रों को जानकारी दी. उन्होंने विनियोग के महत्व को बताते हुए बताया कि विनियोग को सही समय पर और सही जगह पर अगर कर दिया जाए तो वह जीवन में आपको बड़े लाभ प्रदान करता है.
इसके बाद उन्होंने वित्तीय निवेश के अवसरों को बताते हुए बताया कि कि आज हमारे पास भिन्न-भिन्न प्रकार के निवेश के अवसर मार्केट में उपलब्ध है जिसमें कि हम सही समय पर सही जगह पर इन्वेस्ट करके अच्छा लाभ प्राप्त कर सकते हैं. इसके बाद उन्होंने सुरक्षा बाजार की निवेश की प्रक्रिया और पूर्व शर्त की प्रक्रिया को समझाया और आज के दिवस के अंतिम विषय को लेते हुए उन्होंने प्राथमिक बाजार में निवेश के बारे में छात्र-छात्राओं को जानकारी दी. आज के सेमिनार में जलज गौर ने युवा निवेशकों को डीमैट एकाउंट खोलने एवं उसे संचालित करने की प्रायोगिक जानकारी भी प्रदान की.
संचालन डॉ. गीता शाह ने किय. कार्यक्रम में राजनीतिक विज्ञान एवं करियर काउंसलिंग सेल के अध्यक्ष विनय थपलियाल, वाणिज्य संकाय के वैभव बत्रा, डॉ शिव कुमार चौहान, डॉ.मनोज कुमार सोही, रिचा मनोचा, रिंकल गोयल,आस्था आनंद, अंकित बंसल, विवेक मित्तल आदि सम्मिलित हुए.
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
मछली मारने के विवाद में हत्या कर युवक का शव जंगल में फेंका
जैसलमेर बस हादसा : पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने घायलों से की मुलाकात, उठाई जांच की मांग
प्रतिस्पर्धात्मक दौर में शाखा प्रबंधक उत्कृष्ट कार्य करें: प्रबंध संचालक गुप्ता
मप्र में सेवानिवृत्त आबकारी अधिकारी के ठिकानों पर लोकायुक्त का छापा, 18.50 करोड़ की संपत्ति मिली
दहेज हत्या मामले में पति, सास और ससुर को 10-10 वर्ष का सश्रम कारावास