कोरबा/जांजगीर चांपा, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । जांजगीर के नैला उपथाना क्षेत्र के सिवनी गांव में आज शुक्रवार काे एक युवक की लाश सड़क किनारे मिली है। मृतक का नाम अर्जुन चौहान है, जो कि गांव के पूर्व सरपंच का बेटा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और एफएसएल की टीम को भी सूचना दी गई है। यह पूरा मामला नैला उपथाना क्षेत्र का है।
मृतक के सिर पर चोट के निशान हैं, जिसे देखकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि युवक गुरुवार को घर से निकला था और आज उसकी लाश मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारण का खुलासा हो सकेगा।
लाश मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। लोगों ने सड़क किनारे लाश देखी, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच के बाद ही मौत के कारण का पता चल सकेगा। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और जल्द ही मामले का खुलासा करने की कोशिश कर रही है।
(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
You may also like
विश्व हेपेटाइटिस दिवस : 'साइलेंट किलर' से सावधान, जागरूकता है उपाय
बर्थडे स्पेशल: चुलबुली आयशा जुल्का को 'कुर्बान' ने दिलाया बड़ा मुकाम, 'दलाल' में काम करने का रहा मलाल
11 नर्सें एकˈ साथ हो गई प्रेग्नेंट, हॉस्पिटल भी हैरान, लोग बोले- आखिर चल क्या रहा है
जीजा-साली से अकेलेˈ में हुई एक भूल, फिर कर बैठे ऐसा कांड, पहुंच गए जेल दीदी बोली- मुझे तो कभी पता ही नहीं लगता अगर…
भारत-सिंगापुर के बीच जोधपुर में शुरू हुआ सैन्य अभ्यास 'बोल्ड कुरुक्षेत्र'