औरैया, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । जनपद के सहार विकास खंड ग्राम पंचायत बराऊ और इसके मजरे इस समय भीषण जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं। धान की खड़ी फसलें पानी में डूबी हुई हैं और किसानों की आंखों में आंसू हैं, लेकिन उन्हें पोंछने वाला कोई नहीं। हर साल की तरह इस वर्ष भी नाले की समय से सफाई नहीं कराई गई, जिससे लगभग 4 किलोमीटर क्षेत्र में पानी भराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
गांव बराऊ से लेकर सबलपुर तक लगभग 6 किलोमीटर लंबा नाला, जो कांग्रेस शासनकाल में निर्मित हुआ था, अरिन्द नदी तक पानी की निकासी करता है। ग्राम पंचायत शहवाजपुर में तो सफाई करवा दी गई, लेकिन बराऊ से सबलपुर तक अब तक सफाई नहीं हो सकी। इससे गपचरियापुर, पुर्वा कड़ा, पुर्वा ललऊ और बराऊ के किसानों की फसलें बर्बादी की कगार पर हैं।
स्थानीय किसान बलवीर सिंह यादव ने कहा कि नाला सफाई बेहद जरूरी है, पानी की निकासी नहीं हो पा रही है।
वहीं, पूर्व प्रधान सीताराम वर्मा ने बताया कि मेरे कार्यकाल में कभी किसानों को जलभराव की समस्या नहीं होने दी, समय पर नाले की सफाई कराई जाती थी।
राजपाल सिंह कठेरिया ने बताया कि नाला नहीं साफ हुआ तो धान की फसल पूरी डूब चुकी है, अब जीवन यापन के लिए कोई और साधन नहीं बचा।
संदीप कुमार का कहना है कि जेसीबी मशीन आई तो थी, लेकिन बिना सफाई किए लौट गई। इससे किसानों की पीड़ा और बढ़ गई है।
प्रधान ग्राम पंचायत बराऊ का कहना है कि जेसीबी मशीन डीजल एडवांस लेकर गई थी, पर बारिश के कारण सफाई नहीं कर सकी, अब जल्द ही हर हाल में सफाई करवाई जाएगी।
किसानों की अपील
किसानों ने जिलाधिकारी से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द नाले की सफाई करवाई जाए ताकि उनकी फसलें बच सकें। यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो कई गांवों के किसान गंभीर आर्थिक संकट में फंस जाएंगे।
—————
हिंदुस्थान समाचार कुमार
(Udaipur Kiran) कुमार
You may also like
OMG! बिहार में 'डॉग बाबू' को मिला निवास प्रमाण पत्र, पिता का नाम 'कुत्ता बाबू', माँ का नाम 'कुतिया बाबू', जान उड़ जाएंगे होश
पति ने प्रेमी सेˈ कराई पत्नी की शादी, रोते हुए बोला- मैं बच्चों को संभाल लूंगा, जाओ तुम खुश रहो
'ऑपरेशन सिंदूर' पर बहस: '22 अप्रैल से 17 जून तक पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच कोई बातचीत नहीं हुई'
Jharkhand: बस-ट्रक की टक्कर में 18 कावड़ियों की मौत, 23 से ज्यादा हुए घायल
कर्नाटक में मुर्गी के टिकट को लेकर विवाद, कंडेक्टर ने काटा हाफ टिकट