उज्जैन, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh का 70वां स्थापना दिवस Saturday को उज्जैन में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. जिला स्तरीय कार्यक्रम कालिदास संस्कृत अकादमी में आयोजित हुआ. अतिथि प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल,राज्यसभा सांसद बालयोगी उमेशनाथ महाराज, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा,महापौर मुकेश टटवाल और निगम सभापति कलावती यादव थीं.
अपने संबोधन में मंत्री टेटवाल ने मध्यप्रदेश के 70वें स्थापना दिवस की मंगलकामनाएं दी. उन्होंने कहाकि प्रदेश के Chief Minister डॉ.मोहन यादव लगातार प्रदेश के विकास के लिए कार्य कर रहे हैं. सिहंस्थ-2028 में क्षिप्रा के निर्मल जल से ही स्नान होगा. उज्जैन को आध्यात्मिक नगरी के रुप में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकसित किया जा रहा है.
राज्यसभा सांसद बालयोगी उमेशनाथ महाराज ने कहा कि मध्यप्रदेश में दो ज्योर्तिलिंग स्थापित हैं. मां नर्मदा का उद्गम यहीं से हुआ है. यहां शक्तिपीठ भी है. विकसित भारत में विकसित मध्यप्रदेश का महत्वपूर्ण स्थान है. हम मन से मन को जोड़ते हैं और सभी का हृदय से स्वागत करते हैं. विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा ने कहा कि Chief Minister डॉ. यादव ने क्षिप्रा के शुद्धिकरण के लिए कान्ह-क्लोज डक्ट परियोजना शुरु की है. सिंहस्थ 2028 के लिए शासन द्वारा शहर की कनेक्टिविटी बढ़ाई जा रही है. प्रदेश में पहली बार हर संभाग में इन्वेस्टर्स समिट हुई है. ये हम सब के लिए गौरव की बात है.
महापौर मुकेश टटवाल ने आव्हान किया कि हम सभी कानून संविधान और सभी नियमों का पालन करें और एक अच्छे नागरिक बनें. निगम अध्यक्ष कलावती यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश बहुत ही तेजी से आगे बढ़ रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धार्मिक पर्यटन के लिए उज्जैन को हेलिकाप्टर सेवाएं उपलब्ध कराई हैं. कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा उत्कृष्ट कार्यों की प्रदर्शनी लगाई गई. प्रदर्शनी का अवलोकन अतिथियों ने किया. इस अवसर पर मध्यप्रदेश की लोक संस्कृति को दर्शाते हुए कलाकारों ने संगीत एवं नृत्य की प्रस्तुति दी. डॉ.प्रभुलाल जाटवा, संजय अग्रवाल, रवि सोलंकी, संभागायुक्त आशीष सिंह, एडीजीपी उमेश जोगा, डीआईजी नवनीत भसीन, कलेक्टर रौशनकुमार सिंह, एसपी प्रदीप शर्मा उपस्थित थे.
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
You may also like

तंत्र-मंत्र से एक लाख से 1 करोड़ बनाने चला था लालची 'राजकुमार', पूजा में बैठते ही तांत्रिक ने कर दिया सिंदूर 'खेला'

Government Recruitment: इस भर्ती में चयन होने पर मिलेगा प्रतिमाह 60,000 रुपए का वेतन, कर दें आवेदन

अमेरिका के साथ व्यापार सौदा अब सिरदर्द बन गया है... ट्रंप के दावों पर भड़के कांग्रेस नेता जयराम रमेश

'ऑडियंस में एक को झापड़ मार दिया', परेश रावल को गुस्से पर नहीं काबू! खुद बताया- एक आदमी के सिर पर पत्थर फेंका

अनंत सिंह की गिरफ़्तारी और दुलारचंद यादव की हत्या के बाद मोकामा में क्या बदलता दिख रहा है?- ग्राउंड रिपोर्ट




