प्रयागराज, 11 मई . कौधियारा थाने की पुलिस टीम ने गांजे की तस्करी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को कैथा पुलिया के पास से रविवार को गिरफ्तार किया. पकड़े गए तस्करों में एक बाल अपचारी है. पुलिस टीम ने तस्करों के कब्जे से 34.210 किलो ग्राम गांजा बरामद किया है जिसकी कीमत लगभग पांच लाख अंतरराष्ट्रीय बाजार में होगी. इस कारोबार में प्रयोग होने वाली कार एवं 14810 रुपये नकद बरामद किया है.
पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र चन्द्र ने बताया कि पकड़े युवकों में घूरपुर थाना क्षेत्र के जसरा खटनिया गांव निवासी विपिन सिंह पुत्र महेन्द्र और करछना थाना क्षेत्र के तरौल गांव निवासी जय कुमार पुत्र जीवन लाल कुशवाहा है. एक बाल अपचारी है. जिसे अभिरक्षा में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है.
पूछताछ के दौरान युवकों ने बताया कि हम बेरोजगार है . गांजा बाहर से लाकर लोगों को चोरी छिपे बेचकर जीवन यापन करते हैं. सभी के खिलाफ अभियोग दर्ज करके न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया जाएगा.
—————
/ रामबहादुर पाल
You may also like
कई साल बाद शनि हुए वक्री इन 4 राशियों के सभी कष्ट होंगे दूर , होगा अचानक बड़ा धन लाभ
Virat Kohli: टेस्ट क्रिकेट में विराट युग का अंत, कोहली ने लिया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास
टीआई पर महिला को धक्का देने और पति को बाल पकड़ ले जाने का आरोप
अक्सर ससुराल आता था जमाई, दिनभर करता रहा सास से बातचीत, अंत में रोमांटिक दामाद संग फरार हुई सास
भारत और पाकिस्तान को लेकर कैसे बदलता रहा अमेरिका का स्टैंड? क्या हैं इसके मायने?