फिरोजाबाद, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । थाना जसराना क्षेत्र अन्तर्गत मंगलवार को एक किशोरी का शव खेत में पड़ा मिला है। मृतका के गले पर चोट के निशान है। उसकी हत्या की गई है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लाई है और घटना की जांच में जुट गई।
मामला जसराना क्षेत्र के नगला जाट गांव का है। यहां मंगलवार को ग्रामीणों ने खेत में एक किशोरी का शव पड़ा देखा तो वह हैरान रह गए। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने इसी गांव की रहने वाली नेहा (17) पुत्री इंद्रपाल के रूप में की है, जो कक्षा 12 की छात्रा थी। परिजनों के अनुसार सोमवार की रात किशोरी पूरे घर के साथ खाने के बाद सोने चली गई। मंगलवार की सुबह नेहा का रक्तरंजित शव दिनोली-गोरवा मार्ग पर स्थित एक खेत में मिला है। एएसपी ग्रामीण त्रिगुण विशेन, सीओ जसराना और थाना अध्यक्ष शेर सिंह जसराना ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया है तथा परिजनों से घटना की जानकारी ली है। प्रथम दृष्टया पुलिस जांच में यह स्पष्ट हो रहा है कि किशोरी की संभवतः गला रेतकर हत्या की गई है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
एएसपी ग्रामीण त्रिगुण विशेन का कहना है एक युवती का शव मिला है। उसके गले पर चोट के निशान है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से हत्या के समय और अन्य तथ्यों की पुष्टि होगी। परिजनों से तहरीर प्राप्त कर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जायेगा।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
You may also like
Rajasthan News: दिसंबर 2027 तक बनकर तैयार होगा कोटा-बूंदी का ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट,1507 करोड़ का आएगा खर्च
झारखंड: डिलीवरी बॉय का काम करने वाले सूरज यादव बनेंगे डिप्टी कलेक्टर
एशिया कप के लिए टीम का ऐलान तो हो गया, लेकिन अब सूर्यकुमार यादव इन 3 चुनौतियों से कैसे निपटेंगे
भूनी टोल प्लाजा के बीच दबा काशी टोल प्लाजा का मामला, स्कॉर्पियो सवार ने कर दी कर्मियों की धुनाई, जानिए घटना
Cabinet Meeting: मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों के बीच सरकार की कैबिनेट बैठक, दो बड़े फैसलों पर लगी मुहर, जानें क्या