जबलपुर, 2 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी (एम पी ट्रांसको) के जबलपुर स्थित मुख्यालय के अनुसार
विंध्य क्षेत्र में विद्युत पारेषण व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण और विश्वसनीयता के लिए सतना जिले में स्थित 132 के.व्ही. सबस्टेशन नागौद को अब डबल एक्स्ट्रा हाईटेंशन सप्लाई से जोड़ा गया है। यह सबस्टेशन अब वैकल्पिक व्यवस्था के साथ दोहरी आपूर्ति प्रणाली पर कार्य करेगा। मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया कि
पूर्व में यह सबस्टेशन
एक रेडियल सबस्टेशन
के रूप में क्रियाशील था, जहां से 132 के.व्ही. की विद्युत आपूर्ति केवल 220 के.व्ही. सिल्परा (सतना) सबस्टेशन से प्राप्त होती थी।
441 लाख रुपए से हुआ विस्तार-
इस संबंध में विभाग द्वारा बुधवार को बताया गया कि क्षेत्र में अधिक विश्वसनीय, गुणवत्तापूर्ण एवं सतत विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी (एम.पी. ट्रांसको) द्वारा 441 लाख रुपये की अनुमानित लागत से देवेन्द्र नगर से एक्स्ट्रा हाईटेंशन लाइन अब नागौद तक विस्तारित की गई है। इसके परिणामस्वरूप अब किसी एक सर्किट में शटडाउन या ब्रेकडाउन की स्थिति में भी उपभोक्ताओं को विद्युत बाधा का सामना नहीं करना पड़ेगा।
एम.पी. ट्रांसको के मुख्य अभियंता राजेश द्विवेदी के अनुसार यह व्यवस्था, 132 के.व्ही. नागौद–देवेंद्रनगर (पन्ना) 27.6 किलो मीटर और
132के व्ही नागौद -सतना 18.9 किलोमीटर लाइन के
सर्किट को ‘लाइन इन–लाइन आउट’ (लिलो) कर नागौद से जोड़े जाने से संभव हो सकी है। इस नई व्यवस्था से देवेंद्रनगर, वसुधा, रहिकवाड़ा, नागौद, सिंहपुर, जसो, कटन और स्लेहा क्षेत्र के 42,000 से अधिक विद्युत उपभोक्ता लाभान्वित होंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
You may also like
पीएम मोदी को घाना के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा गया, बिहार एनडीए के नेताओं ने दी बधाई
जयपुर में हाई-प्रोफाइल किडनैपिंग केस! NIA अफसर बनकर किया रेस्टोरेंट मालिक का अपहरण, फिरौती में मांगे करोड़ों रूपए
रसोई के ये 2 मसाले आपकी स्किन को बना सकते हैं बेदाग और दमकती,जानिए कैसे करें इस्तेमाल
छत्तीसगढ़ स्टेट फार्मेसी काउंसिल ने फीस वृद्धि का निर्णय लिया वापस
पानीपत में एक युवक ने पुलिस पर लगाया थर्ड डिग्री का आरोप